हेमंत शर्मा, रायपुर। फर्जी आबकारी अधिकारी बनकर शराब भट्टी में जबरन शराब पीने और वसूली करने का मामला सामने आया है. माना पुलिस ने दो आरक्षकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गए दोनों आरक्षकों का नाम राकेश शर्मा और सत्येंन्द्र राठौर है. ये दोनों आरक्षक पहली और चौथी बटालियन के जवान हैं.

मदिरा दुकान के सुपरवाइजर द्वारा माना थाना में दी गई शिकायत के अनुसार, 4 बजे विदेशी मदिरा दुकान माना में दो अज्ञात लोग दुकान के अंदर घुस कर कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करने लगे और अपने आप को आबकारी इस्पेक्टर अजय पांडेय बताते हुए शराब का सेवन किया. इतना ही नहीं दोनों आरोपियों द्वारा गाली गलौच करते पैसा की मांग कर रहे थे.

माना टीआई दुर्गेश रावटे ने बताया कि शनिवार शाम चार बजे के आसपास माना स्थित विदेशी शराब दुकान में पहुंचकर पहली और चौथी बटालियन के जवान राजेश शर्मा और सतेंद्र राठौर ने आबकारी इंस्पेक्टर अजय पांडेय के नाम लेकर वहां चखना मंगाकर शराब का सेवन किया. चूंकि शराब दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने अजय पांडेय का नाम सुना था लेकिन उन्हें कभी देखा नही था. इसलिए दोनों को उन्होंने शराब परोस दी.  कुछ देर बाद शराब दुकान का सुपर वाइजर भीषम लाल वहां पहुंचा. सुपरवाईजर भीषम लाल आबकारी इंस्पेक्टर अजय पांडेय को जानता और पहचानता था. उसने दोनों आरोपी आरक्षकों को मना किया, जिससे नाराज होकर दोनों आरक्षकों ने उसके साथ गाली गलौज की. सुपरवाईजर की शिकायत पर अपराध दर्ज कर दोनों आरोपी आरक्षकों को हिरासत में ले लिया गया है.