हाकिम नासिर, महासमुंद। एटीएम ठगी गिरोह के सदस्य को पकड़ने में महासमुंद पुलिस को एक और सफलता मिली है…गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया है…आरोपी का नाम विश्वनाथ पोददार है…जो लोगों से बैंक का अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने का झांसा देकर ठगी किया करता था…
आपको बता दें कि महासमुंद के तेंदुकोना थाने में 27 फरवरी को मामला सामने आया था…ग्राम चुर्रूपाली निवासी महिला ममता साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की कोई व्यक्ति बैंक अधिकारी बनकर फोन किया और एटीएम बंद होने की बात कर एटीएम का पिन और पासवर्ड लेकर खाते से 43 हजार 147 रूपये निकाल लिया…
महिला से ठगी के बाद एसएसपी नेहा चंपावत ने साइबर और तेंदुकोना पुलिस की टीम गठित कर जांच के निर्देश दिये…जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की…जांच में महिला के खाते से एक दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया था जो झारखंड की जगदल्ला निवासी रेखा देवी के नाम पर था…लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो पता चला की खाता महिला का जेठ विश्वनाथ इस्तेमाल करता है…जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने विश्वनाथ को देवघर के जगाडीह से गिरप्तार कर लिया…ठगी के अन्य मामलों में शामिल आरोपी के साथी रूपलाल पोददार पहले ही जेल में है…फिलहाल तेंदुकोना पुलिस आरोपी विश्वनाथ को न्यायालय में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है