पंकज सिंह भदौरिया. दंतेवाड़ा. जनमिलिशिया के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. श्यामलाल नुप्पो और हिड़माराम मंडावी माओवादियों के लिए मुखबिरी का काम करते थे. पुलिस का कहना है दोनों आरोपी कई घटनाओं को अंजाम भी दे चुके हैं.

प्राथमिक जानकारी के अनुसार CRPF-111 समेली और अरनपुर के पुलिस जवानों ने बर्रेम स्कूलपारा से आज घेराबंदी कर दोनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार माओवादी जनमिलिशिया सदस्य लंबे अरसे से माओवादी संगठन से जुड़कर बलांगीर एरिया कमेटी रेवाली, पोटली, जबेरी क्षेत्र में सक्रिय रुप से कार्य कर रहे थे.

साथ ही उक्त माओवादी मुख्यतः माओवादियों के लिए संत्री ड्यूटी करना, रोड खोदने, गांव वालों को माओवादियों द्वारा आयोजित मीटिंग में बुलाना, एवं पुलिस की रेकी करने का काम करते थे. दोनों सदस्य बीते दिनों पुलिस पार्टी को जान से मारने और हथियार लूटने की नियत से आईईडी प्लांट करने की घटना को भी अंजाम दे चुके हैं.