बिजनेसमैन दीपक चौहान (Deepak Chauhan) से शादी के बाद से ही एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस समय आरती सिंह (Arti Singh) अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो दीपक और आरती के एक फिल्मी डेट का है.

आरती सिंह ने लुटाया पति पर प्यार

बता दें कि फिल्मी डेट का वीडियो शेयर करते हुए आरती सिंह (Arti Singh) ने कैप्शन में अपने पति दीपक चौहान (Deepak Chauhan) के लिए कुछ प्यारी बातें भी लिखी हैं. पति को टैग करते हुए एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो इतना रोमांटिक है कि आपको भी अपने प्यार की याद आ जाएगी. एक्ट्रेस ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘थैंक्यू मुझे इतना प्यार देने के लिए और मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए.’ Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

ये वीडियो एक रिजॉर्ट का है, जहां एक पूरा एरिया रोमांटिक थीम पर सजाया गया है. बैकग्राउंड में भी रोमांटिक गाने बज रहा है. इन रोमांटिक गानों पर आरती सिंह (Arti Singh) और दीपक चौहान (Deepak Chauhan) डांस और डिनर करते दिख रहे हैं. आस-पास का माहौल काफी खुशनुमा है. इसपर फैंस के साथ एक्टर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने मजेदार कमेंट किया है.

जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने लिखा कि ”दीपक को बोल बस करे ये वीडियो हमारे जैसे शादी शुदा आदमी की बीवी के पास पहुंच जाता है और हमारी वाली भी पीछे पड़ जाती है. अब कैसे समझाऊं नया नया सब अच्छा लगता है, पैसा खर्च करने में आनंद आता है बाद में नहीं” Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

कब हुई आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी?

दीपक चौहान (Deepak Chauhan) एक बिजनेसमैन हैं और आरती सिंह (Arti Singh) उन्हें काफी समय से जानती हैं. 25 अप्रैल 2024 को आरती और दीपक ने मुंबई में धूमधाम से शादी की. आरती की शादी की पूरी जिम्मेदारी उनके भाई कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा शाह ने ली थी जिसे अच्छे से निभाई गई. आरती सिंह टीवी एक्ट्रेस हैं जो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुकी हैं.