डॉ. वैभव बेमेतरिहा

रायपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने Lalluram.com से खास-बातचीत की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो वातावरण है, उससे जनता उत्साहित है. जनता ने बस्तर में आयोजित नामांकन रैली से बता दिया है कि मोदी मैजिक फिर से चलने जा रहा है. बस्तर से कमल खिलने का आगाज हो रहा है. 11 में 11 सीट भाजपा जीत रही है.

कांग्रेस में झगड़ा ही झगड़ा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में तो आज पार्टी छोड़कर भाजपा में आने की होड़ मची है. भाजपा का जहां भी कार्यक्रम हो रहा है सैकड़ों लोगों का प्रवेश हो रहा है. कांग्रेस के छोटे से लेकर बड़े नेता सब बीजेपी में आ रहे हैं, आना चाह रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस में झगड़ा इतना बड़ गया, अंतर्कलह इस कदर है कि कोई वहां रहना ही नहीं चाहते. कांग्रेस आज नेतृत्वविहीन पार्टी बन गई है.

कवासी लखमा दोषी

वहीं 6 बार के विधायक कवासी लखमा के लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि लखमा पहले ही बोल चुके हैं कि वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे, बेटे को लड़ाना चाहते हैं. लखमा अपनी हार पहले ही मान चुके हैं. बस्तर की आज जो दूर्दशा है उसके लिए लखमा दोषी हैं. बस्तर संभाग के प्रभारी मंत्री रहे, लेकिन बस्तर के लोगों के साथ न्याय नहीं कर पाए. लखमा को चुनौती देने के लिए भाजपा का युवा और ऊर्जावान महेश कश्यप तैयार है. महेश की जीत के साथ बस्तर में कमल खिलने जा रहा है.

भोजराज रचेंगे इतिहास

कांकेर से प्रत्याशी भोजराज नाग को कांग्रेस की ओर से अंधविश्वासी बताने पर कहा, मुझे तो कांग्रेस की बुद्धि पर तरस आ रहा है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस किसी भी विषय को लेकर निर्वाचन आयोग पहुँच जा रही है. कांग्रेस के पास न तो मुद्दा है और ही नेतृत्व. भोजराज नाग पर कांकेर की जनता का विश्वास कितना है यह परिणाम बताएगा. सर्वाधिक मतों से जीतकर भोजराज कांकेर में इतिहास रचेंगे.

देवेन्द्र को बिलासपुर की जनता नहीं जानती

बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में देवेन्द्र यादव के चुनाव लड़ने पर कहा, बिलासपुर से देवेन्द्र यादव का कोई संबंध नहीं. बिलासपुर की जनता देवेन्द्र को जानती भी नहीं. बिलासपुर तो भाजपा का गढ़ है. 1996 से बिलासपुर में लगातर कमल खिल रहा है. बिलासपुर में इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत भाजपा की होगी. बिलासपुर से कोई चुनाव ही नहीं लड़ना चाहता था. बिलासपुर में देवेन्द्र का विरोध किस तरह से हुआ यह कांग्रेस कार्यकर्ता के अनशन के साथ सबने देख ही लिया है.

कांग्रेस से सिर्फ धोखा दिया

कांग्रेस को बार-बार परखा है. कांग्रेस ने हर बार जनता को धोखा दिया है. 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी. छत्तीसगढ़ की जनता के साथ कांग्रेस सरकार ने क्या किया सभी को पता है. 2023 के परिणाम बता ही दिया है कि जनता का मन कहां लग चुका है. क्योंकि जनता कांग्रेस से ठगाने वाली नहीं है. 1 हजार महतारी वंदन का वादा साय सरकार ने पूरा किया है. कांग्रेस का नारी न्याय का वादा चुनावी शिगुफा है. वैसे भी देश में मोदी सरकार फिर से बनने जा रही है. ये बात कांग्रेसियों को भी पता है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खाते में शून्य दर्ज होगा. भाजपा 11 में 11 जीत रही है यह आज ही आप नोट कर लीजिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें