अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश में आज रंग पंचमी के दिन एक तरफ प्रदेशवासी एक दूसरे को रंग खेलकर उत्सव मना रहे थे वहीं दूसरी ओर उज्जैन में होली खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। उनमें मामूली बात को लेकर बहस हुई। इसके बाद विवाद इतना गहराया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। इस घटना में महिलाओं समेत करीब 20 लोग घायल हो गए। इस हमले का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

बड़ी खबरः ट्रेन के इंजन में हुआ जोरदार धमाका, यात्रियों में मची अफरा तफरी, कोई जनहानि नहीं

मामला थाना पंवासा क्षेत्र अंतर्गत पांड्याखेड़ी का है। बताया जा रहा है कि होली खेलते समय एक घर में रंग चला गया। इस  बात को लेकर उनमें विवाद हो गया और हाथापाई हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच पत्थरों से हमला होना शुरू हो गया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे भी चले। इस दौरान छत पर खड़े लोगों ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो भी बना लिया जिसमें देखा जा रहा है कि महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर पत्थरबाजी हो रही है। साथ ही जमकर गाली गलौज भी की जा रही है। 

EXCLUSIVE: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे की बिगड़ी तबीयत, विधानसभा अध्यक्ष अपनी गाड़ी से लेकर पहुंचे अस्पताल, समर्थकों का लगा जमावड़ा

इस पत्थरबाजी में करीब 20 लोग घायल हो गए जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H