रायपुर. बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रदेश के 7 मोर्चा की संयुक्त प्रदेश कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कार्यकर्ताओं से जीत के लक्ष्य को प्राप्त करने विजय पथ पर तेज गति से निकल पड़ने का आह्वान किया. साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि, अगर आप मैदान पर आएं तो एक भूपेश तो क्या 10 भूपेश आ जाएं, भाजपा को हरा नहीं सकते. हमारे पास मतदान केंद्र तक कार्यकर्ताओं की मजबूत फौज है. हमारे कार्यकर्ता समर्पित, संघर्षशील और आम जनता से सीधे जुड़े हुए हैं. कार्यकर्ता भाजपा की शक्ति हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. कार्यकर्ता ही पार्टी का नेतृत्व करते हैं. ऐसे कार्यकर्ताओं की ताकत सिर्फ भाजपा के पास है.

उन्होंने छत्तीसगढ़ की मौजूदा स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि, सवा चार साल से छत्तीसगढ़ में हर वर्ग भयभीत है. एक भी वर्ग इस सरकार में सुरक्षित नहीं है. गरीब मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, शोषित है. किसान बेहद परेशान हैं. महिलाओं की अस्मिता खतरे में है. युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित है. ना रोजगार मिल रहा, ना ही बेरोजगारी भत्ता मिल रहा. निर्धन बुजुर्ग बेसहारा हैं.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस की राजनीति को लेकर कहा कि, कांग्रेस सरकार ने आरक्षण को जानबूझ कर लटकाया है. कांग्रेस सरकार ने ऐसे पेंच उलझाए हैं कि, आरक्षण व्यवस्था सुनिश्चित न हो, इसमें विलम्ब हो. कांग्रेस ने सभी वर्गों के साथ राजनीतिक छल किया है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से लेकर विकास की यात्रा तक का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से भाजपा ने विकासशील बनाया. भाजपा की सरकार ने 15 साल में छत्तीसगढ़ का चहुंमुखी विकास कर अग्रणी राज्यों की बराबरी पर स्थापित किया, लेकिन कांग्रेस ने चार साल में बेड़ा गर्ग कर दिया.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को दी गई सौगातों का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को भरपूर दिया, पर कांग्रेस सब खा गई. यह भ्रष्ट सरकार पीएम मोदी द्वारा दिए जा रहे पैसे को जनता तक पहुंचने नहीं देती. पीएम मोदी छत्तीसगढ़ की जनता के लिए जो पैसा देते हैं, वह कांग्रेस सरकार के चहेते अफसरों के घर से निकलता है. उन्होंने कहा कि, नवंबर में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन रही है. भाजपा की राज्य सरकार अपनी केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही पूरी मदद जनता तक पहुंचाएगी.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष साव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि, टारगेट करके भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करवाई जा रही है. कांग्रेस सरकार के पाप का घड़ा भर गया है. उन्होंने कहा कि हर मोर्चा अपने अपने मुद्दों पर सरकार को घेरे. युवा मोर्चा जवानों के लिए संघर्ष करेगा. महिला मोर्चा महिलाओं के विषयों पर संघर्ष करेगा. पिछड़ा वर्ग मोर्चा पिछड़े वर्ग के हितों के लिए संघर्ष करेगा. अनुसूचित जनजाति वर्ग मोर्चा वनवासी समाज के हित में संघर्ष करेगा. अनुसूचित जाति वर्ग मोर्चा अनुसूचित जाति वर्ग के हित में संघर्ष करेगा. अल्प संख्यक वर्ग मोर्चा पीएम मोदी की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के साथ ही साथ कांग्रेस द्वारा उन्हें भ्रमित कर राजनीतिक शोषण किए जाने से सावधान करेगा. अल्पसंख्यक समुदाय को पीएम मोदी की योजनाओं से जोड़ेगा. भाजपा के सभी मोर्चा अपने अपने मोर्चे पर डटे हुए हैं. सभी के बीच समन्वय स्थापित है. यह संयुक्त कार्यसमिति इसी का प्रतिरूप है.

भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने संयुक्त कार्यसमिति को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि, समाज के हर तबके तक पहुंचने के लिए मोर्चा की रचना हुई है. सामाजिक जीवन में मोर्चा के कार्यकर्ताओं का बड़ा महत्व है. समाज के हर व्यक्ति तक हमारी पहुंच और योजना होनी चाहिए. बड़ी और सुविधाजनक जगहों के साथ छोटी छोटी जगह पर भी कार्यक्रम हो. हर मोर्चे में अपनी योजनाओं और क्षेत्र के अनुसार नवाचार हो. उन्होंने मंत्र दिया कि सभी मोर्चा अपने अपने कार्य क्षेत्र में इस तरह कार्य करें कि वह छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के बीच विश्वास हासिल करें. जनता तक यह संदेश पहुंचाएं कि भाजपा ही सबका विकास कर सकती है.

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने संयुक्त कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, जिस मोर्चा को जो जिम्मेदारी मिली है. उसके निचले तबके तक जाकर परिवर्तन की बयार बहानी है. भाजपा ने छत्तीसगढ़ को एक नई ऊंचाई दी. एक नई पहचान दी. छत्तीसगढ़ को भय और भूख से मुक्त किया.

नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने वर्तमान स्थिति के मद्देनजर कांग्रेस सरकार के खिलाफ संघर्ष का शंखनाद करते हुए कहा कि, कांग्रेस के राज में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि छत्तीसगढ़ में जन आक्रोश का ज्वालामुखी फूटने वाला है. जनता के साथ संघर्ष करने के लिए भाजपा संकल्पित है.

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, डबल इंजन की सरकार लाना है. छत्तीसगढ़ का विकास और जनता की खुशहाली तभी संभव है, जब केंद्र के साथ छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार हो. छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बहुत जरूरी है. जिन राज्यों में डबल इंजन की सरकार है, वहां तेजी से विकास हो रहा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार हमारी केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिलने नहीं दे रही. प्रधानमंत्री आवास इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. यहां तो कांग्रेस की सरकार पीएम मोदी द्वारा भेजा गया गरीबों का चावल तक हड़प गई. छत्तीसगढ़ को बचाने के लिए कांग्रेस की सरकार को उखाड़ कर फेंक दें.

संयुक्त मोर्चा कार्यसमिति के समापन सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भाजपा शासन काल के 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ में हुए विकास कार्यों को बताया. साथ ही विभिन्न वर्ग के लोगों के व्यापक हित में किए गए कार्यों का विस्तार से विवरण देते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में विकास के जितने काम हुए हैं, वे सभी भाजपा शासन काल में हुए हैं. कांग्रेस के शासन में छत्तीसगढ़ का विकास रुक गया है. जनता के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए, आम जनता की खुशहाली के लिए सभी कार्य भाजपा की सरकार ने किए हैं.

डॉ. रमन सिंह ने कहा महिला मोर्चा महिलाओं को बताएं कि, भाजपा की सरकार ने महिलाओं को पंचायती राज में 50 फीसदी आरक्षण दिया. बेटियों को सरस्वती योजना में साइकिल दी, ताकि वे पढ़ने के लिए आसानी से स्कूल जा सकें. भाजपा ने महिला सशक्तिकरण के साथ साथ बेटियों के भविष्य के लिए काम किया. भाजपा ने गरीबों को 1 रुपये किलो चावल दिया. अनुसूचित जनजाति मोर्चा आदिवासी समाज को बताए कि, भाजपा के आदिवासी समाज के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन किया. उनके बच्चों को उच्च शिक्षा के द्वार खोले. उनकी बेहतरी के लिए 32 फीसदी आरक्षण दिया.

युवा मोर्चा युवाओं को बताए कि भाजपा की सरकार ने युवा कौशल विकास के क्षेत्र में व्यापक कार्य किया. युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार दिया. अल्पसंख्यक मोर्चा अल्पसंख्यक समाज को बताए कि, भाजपा की सरकार ने पंद्रह साल तक सबका समान रूप से विकास किया. भाजपा के शासन काल में कभी किसी प्रकार की वैमनस्यता सामने नहीं आई. सामाजिक समरसता भाजपा सरकार में ही मुमकिन है. किसान मोर्चा किसानों को बताए कि भाजपा ने सिंचाई के लिए 5 हॉर्स पॉवर की बिजली मुफ्त दी. बिना ब्याज का ऋण दिया. किसानों के हित में इतने कदम उठाए गए कि, छत्तीसगढ़ के किसान के जीवन में खुशहाली आई. भाजपा ने 15 साल में छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल दी. भाजपा सरकार के काम की सूची इतनी बड़ी है कि वहां तक कांग्रेस कभी नहीं पहुंच सकती. सभी मोर्चा अपने स्तर पर जनता को बताए कि, वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस और विकास की, विश्वास की राजनीति करने वाली भाजपा में क्या फर्क है.

भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने संयुक्त कार्यसमिति को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि, परिणाम के लिए आंदोलन करना है और इसके लिए सूक्ष्मता से जनता की वन टू वन समस्या एकत्र करना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि, याद रखें कि भाषण से कोई नहीं जीतता, जो जनता के लिए काम करता है. जो जनता के लिए संघर्ष करता है, उससे जुड़ कर जनता उसे वोट करती है. भाजपा जनता के लिए, संघर्ष करने वाली पार्टी है. जनता के हक में संघर्ष करना है और उनके हक की लड़ाई लड़नी है.

भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने आगे कहा कि, संयुक्त बैठक का उद्देश्य है कि लक्ष्य एक होने से आपसी सामंजस्य को और मजबूत कर 2023 में बड़े अंतर से सरकार बनाना है और 2024 में पीएम मोदी के सिद्धांत को और मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि, भाजपा का इंट्रीगेट मोर्चा है. यहीं से कार्यकर्ता जनता से जुड़ना सीखता है. आज का मोर्चा कल की पार्टी है.

संयुक्त मोर्चा कार्यसमिति में सभी 7 मोर्चा ने अपनी कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण किया और आगामी समय के लिए रोडमैप तैयार किया गया. बैठक में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल भान बिहार से महिला मोर्चा प्रभारी निशा सिंह, किसान मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री, बाबू भाई गबेलिया, कोमल राजपूत, राष्ट्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ प्रभारी बंजरंगी प्रसाद यादव, राष्ट्रीय मंत्री पिंकी शिवराज शाह, ओबोसी मोर्चा से खिलावन साहू, गुजरात से वेल जी भाई मेसानी, चंदूलाल साहू, रमेश चंद्राकर, युवा मोर्चा से आलोक डंगस उपस्थित रहे संयुक्त मोर्चा कार्यसमिति का संचालन प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन ओपी चौधरी ने किया.

सभी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन प्रदेश संगठन महामंत्री, पवन साय, प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ओपी चौधरी, मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर सहित वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे.