Arvind Kejriwal Ludhiana Visit: लुधियाना. आम आदमी पार्टी में आम इंसान भी विधायक और मुख्यमंत्री बन सकता है. यह जरूरी नहीं है कि आपके परिवार का कोई सदस्य राजनीति में हो तभी आप आगे बढ़ पाएंगे. यह बातें आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना में कहीं. केजरीवाल की यह बात सुनकर स्टेडियम में बैठे हर कार्यकर्ता के चेहरे पर मुस्कान आ गई.
लुधियाना के इंडोर स्टेडियम में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा शामिल हुए. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं का जमकर उत्साहवर्धन किया.
Also Read This: युद्ध नाशियन विरुद्ध अभियान: केजरीवाल–मान बोले- “एकजुट होकर नशे को जड़ से मिटाएगा पंजाब”

Also Read This: पंजाब के इन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: जज के कार्यालय के नंबर पर आया मैसेज, खाली कराया गया कैंपस
दिल्ली तक पहुंचती है हर खबर
अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता के काम पर हमारी नजर है. हम भले ही दिल्ली में बैठते हैं, लेकिन पंजाब में क्या हो रहा है, इसकी एक-एक खबर दिल्ली तक पहुंचती है. इसलिए कोई यह न सोचे कि दिल्ली में बैठकर मुझे कुछ पता नहीं चलेगा. मैं हर कार्यकर्ता पर नजर रखता हूं. जो कार्यकर्ता टिकट के योग्य होगा, उसे मुझ तक पहुंचाने की जरूरत नहीं है. मैं खुद उसके घर जाकर उसे टिकट दूंगा.
Also Read This: पंजाब मुख्यमंत्री सेहत योजना: 10 लाख रुपये कैशलेस इलाज के लिए न्योता, दो निजी अस्पताल आए आगे
हमारे बाप-दादा राजनीति में नहीं थे
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी में कोई भी अपने काम के दम पर ऊंचे पद तक पहुंच सकता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भगवंत मान आज मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उनके परिवार में कोई भी व्यक्ति राजनीति में नहीं है. उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि उनके पिता और दादा भी राजनीति में नहीं थे, फिर भी वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने.
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी में यह जरूरी नहीं है कि सिर्फ वही आगे बढ़े जिनका परिवार पहले से राजनीति में रहा हो. यह काम करने वालों की पार्टी है और यहां मेहनत करने वाले लोग अपने आप आगे बढ़ते हैं.
Also Read This: पंजाब सरकार ने जारी किया नया सर्कुलर: VVIP ड्यूटी में रात की जिम्मेदारी अब प्रशासन पर, विशेषज्ञ डॉक्टरों को राहत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


