हलद्वानी, उत्तराखंड। रविवार को तीसरी बार उत्तराखंड पहुंचे दिल्ली के सीएम और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वहां के निवासियों के लिए कई लोक लुभावने वादे किए. उन्होंने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि उत्तराखंड में रोजगार बढ़ाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरा

इस दौरान केजरीवाल ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर 6 महीने में एक लाख नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्र में 80 प्रतिशत नौकरियां उत्तराखंड के युवाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी.

गोवा के युवाओं के लिए केजरीवाल का वादा, ‘सरकारी नौकरी में 80 प्रतिशत कोटा, 3 हजार बेरोजगारी भत्ता’

 

उत्तराखंड की 21 सालों की दुर्दशा को 21 महीने में सुधारेंगे- केजरीवाल

इससे पहले उन्होंने देवभूमि को नमन करते हुए अपना संबोधन शुरू किया था. उन्होंने कहा कि वर्तमान और पिछली सरकारों ने उत्तराखंड की दुर्दशा कर दी और वे 21 सालों की दुर्दशा को 21 महीने में सुधारेंगे. केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड पलायन प्रदेश बन गया है और यहां के युवा बेरोजगार हैं.

ढांसा मेट्रो स्टेशन शुरू होने से हरियाणा के झज्जर से दिल्ली आने वाले लोगों को भी मिलेगा फायदा: केजरीवाल

 

उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने के लिए केजरीवाल ने 6 बड़ी-बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि AAP की सरकार बनने के बाद उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. जब तक रोजगार नहीं मिलता है, तब तक हर परिवार से एक युवा को 5 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा. सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में उत्तराखंड के 80 प्रतिशत युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे.

एक लाख नौकरियां निकालने का वादा

 

केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में AAP की सरकार बनने के बाद एक लाख नौकरियां निकाली जाएंगी. उत्तराखंड के युवाओं के लिए जॉब पोर्टल तैयार किया जाएगा. उत्तराखंड में रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा.

BJP Nominates L Murugan for Rajya Sabha By-Polls

 

केजरीवाल ने उत्तराखंड को 5 साल के स्थायी सीएम और सरकार देने का वादा किया. उन्होंने हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का भी वादा किया.