पणजी, गोवा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को गोवा दौरे पर थे. उन्होंने यहां कई लोक लुभावने वादे किए. केजरीवाल ने फरवरी 2022 में होने वालेगोवा विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा की.

विधानसभा अध्यक्ष के विवादित बयान पर राखी सावंत बोलीं- ‘पोती जैसी हूं, लिहाज तो कर लो’

 

श्रीरुद्रेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना

 

अरविंद केजरीवाल उत्तर गोवा के साखली हरवले स्थित श्रीरुद्रेश्वर मंदिर भी पहुंचे और वहां विशेष पूजा-अर्चना की. उनके मंदिर पहुंचने पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के गोवा राज्य प्रभारी दुर्गेश घाटक, अंकुश नारंग, राहुल मांमरे मौजूद रहे.

 

गोवा के युवाओं के लिए किए कई लोक लुभावने वादे

 

बता दें कि मंगलवार 21 सितंबर को दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गोवा के दौरे पर थे. जहां उन्होंने उत्तराखंड की तरह युवाओं के लिए लोक लुभावने वादे किए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हर घर से एक युवा को नौकरी मिलेगी और गोवा के लोगों के लिए सरकारी नौकरी में 80 प्रतिशत कोटा आरक्षित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक नौकरी नहीं मिलती है, तब तक युवाओं को 3 हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा.

जानिए व्यापार और एक्सपोर्ट को बढ़ाने के 3 मुख्य उपाय, मनीष सिसोदिया ने साझा किए विचार

 

पर्यटन और खनन से जुड़े परिवारों को मिलेंगे 5 हजार रुपए हर महीने

गोवा में चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने कई घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि पर्यटन और खनन से जुड़े परिवारों को भी बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोवा में कई परिवारों की आजीविका का साधन टूरिज्म है, लेकिन कोरोना के कारण ये बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऐसे में काम दोबारा शुरू होने तक आम आदमी पार्टी की सरकार उन्हें 5 हजार रुपये प्रति माह देगी. वहीं खनन से जुड़े परिवारों को माइनिंग दोबारा खुलने तक 5 हजार रुपये प्रति माह देने का वादा भी केजरीवाल ने किया.

 

UK Travel Guidelines Qualifies Covishield as an Approved Vaccine

 

दिल्ली की तर्ज पर खुलेगी स्किल यूनिवर्सिटी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने युवाओं से दिल्ली की तर्ज पर गोवा में भी स्किल यूनिवर्सिटी खोलने का वादा किया. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं का कौशल विकास होगा और उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में योग्य युवाओं को ही नौकरी का मौका मिलेगा और भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा.