सुशील सलाम कांकेर। जिले में महिलाओं एवं नाबालिग बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों को प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पुलिस की सराहनीय पहल सामने आई है. शासकीय इंदुरू केवट कन्या महाविद्यालय  में छात्राओं को पुलिस ने महिला अपराध और किशोर न्याय अधिनियम की जानकारी दी.  छात्राओं को गुड टच, बैड टच, आत्मरक्षा के टिप्स भी दिए गए.

बता दें कि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा जिले के सभी अनुविभाग स्तर पर गठित महिला रक्षा संवेदना टीम के द्वारा जिले में जागरूकता अभियान संचालित किए जा रहे हैं. जिसके अंतर्गत आज शासकीय इंदुरू केवट कन्या महाविद्यालय  में पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, पी. सुंदरराज की उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर,  कीर्तन राठौर के दिशा निर्देश एवं एसडीओपी मोहम्मद तस्लीम आरिफ, डीएसपी आकाश मरकाम के नेतृत्व में महिला आरक्षक सुरेखा सलाम, सरोज मंडावी, दिव्या वटी, अंजू मंडावी, पद्मिनी साहू एवं ममता टांडिया के द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा टिप्स, गुड टच बैड टच, पास्को एक्ट, एटीएम फ्रॉड, मोबाइल फ्रॉड, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़ एवं मानव तस्करी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई.

इस  कार्यक्रम में शासकीय कन्या महाविद्यालय के लगभग 300 छात्राएं तथा महाविद्यालय स्टाफ सम्मिलित हुए जिन्होंने पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सराहना की.