रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पटना दौरे से वापस रायपुर लौट आए हैं. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार सामाजिक न्याय के संघर्ष की भूमि है. वहां मेरा सम्मान समारोह हुआ. सभी ने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय की जमकर तारीफ की.

नान मामले में रमन पर ली चुटकी

नान मामले पर सीबीआई जांच की मांग करने पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर चुटकी लेते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि यह हास्यास्पद है. पूरा मामला इतने साल तक क्या कर रहे थे यह तो उन्हीं के सरकार के द्वारा छापा मारा गया था और जांच भी उन्हीं की सरकार ने शुरू की थी. अब मामला न्यायालय में है न्यायालय फैसला करेगी.

जल्द घोषणा होगा प्रत्याशी का नाम

चित्रकोट विधानसभा को लेकर कहा कि जल्द ही कैंडिडेट का नाम डिक्लेअर हो सकता है. हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष को नाम सौंप दिए हैं. वहीं से प्रत्याशी के नाम की घोषणा होगी. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात पर कहा कि जो बातचीत हुई है उसमें सकारात्मक निर्णय आएगा. वहीं दंतेवाड़ा उपचुनाव के रिजल्ट पर कहा कि 12 घंटे रह गए हैं. थोड़ा इंतजार करिए कांग्रेस के पक्ष में रिजल्ट आएगा.

सही तरीके से नहीं हुई झीरम जांच

झीरम मामले पर कहा कि एनआईए के द्वारा सही जांच नहीं हुई है. बड़े-बड़े नक्सली मौजूद थे. ना उनसे पूछताछ हुई है ना उनकी गवाही हुई है. इसकी जांच आवश्यक है. इसलिए भारत सरकार से जांच वापस सौंपने की मांग हमने की है.

यह संघीय ढांचा है सब मिलकर करते हैं काम 

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह द्वारा दिए गए केंद्र सरकार के साथ मिलकर चलना चाहिए के बयान पर कहा कि यह संघीय ढांचा है सब मिलकर ही काम करते हैं, उनको क्या लगता है कि केंद्र सरकार से हम टकराव कर रहे हैं और टकराव की बातें तो गुजरात सरकार के बारे में सोचना चाहिए. मोटर व्हीकल एक्ट जो लागू भारत सरकार ने किया उसे मानने से इंकार कर दिया. इस बारे में रेणुका सिंह को बोलना चाहिए. सुरक्षा के मामले पर कोई राजनीति नहीं की गई है. पूरी सुरक्षा दी गई है और उनको लगता है कि सुरक्षा और बढ़ाई जानी चाहिए, तो आईबी के अधिकारी उनके हैं. इंटेलिजेंस के अधिकारी उनके हैं, वह रिव्यू करते हैं.

कल रायपुर आएंगे सीएम गहलोत

सीएम भूपेश ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल सुबह रायपुर गौठान देखने के लिए आ रहे हैं. गोबरा नवापारा में एक किसान सभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि जब नोटबंदी की है, तो उसका किसका भला हुआ आरबीआई से 1 लाख 74 हजार करोड रुपए निकाल लिए. देश में भारी मंदी है. यह पैसा कहां गया. कॉर्पोरेट सेक्टर में छूट दी आपने तो फिर लाभ किसको हुआ.