एलएनजी आयात (LNG Import) के ठेके में 220 अरब रुपये के भ्रष्टाचार (Corruption) मामले में गिरफ्तार पाकिस्‍तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्‍बासी (Shahid Khaqan Abbasi) से पूछताछ के दौरान अफसरों ने मारपीट की. इस दौरान एक अधिकारी ने खाकान पर पानी का गिलास फेंककर मार दिया. बता दें कि पूर्व पीएम (Former PM) को भ्रष्‍टाचार के आरोप में 19 जुलाई को हिरासत में लिया था. इसके बाद से वह नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो (NAB) की हिरासत में हैं.

इस्‍लामाबाद. पाकिस्तान के अखबार ‘द न्यूज’ के मुताबिक, अब्बासी से रावलपिंडी के नैब मुख्यालय में पूछताछ की जा रही थी. इस दौरान खाकान ने कुछ सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया. इसी पर एक नैब अफसर झल्ला गया और आपा खो बैठा. इस अफसर ने पहले अब्बासी से मारपीट की. फिर कुछ देर बाद उन पर पानी से भरा गिलास फेंक दिया. आरोप है कि एलएनजी घोटाले  में अब्बासी की मुख्य भूमिका थी. इससे पाकिस्‍तान को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. उन्‍होंने गैस एजेंसियों के ठेके अपने चहेतों को दिलाए.

पाकिस्तानी जांच एजेंसी ने पूछताछ में सहयोग के लिए एक विशेषज्ञ की सेवाएं लीं. अब्बासी से पूछताछ के दौरान वह भी वहीं मौजूद था. जब अब्बासी ने सहयोग नहीं किया तो उनके साथ मारपीट की गई. पूर्व पीएम से मारपीट का मामला मीडिया में आने के बाद नैब ने आरोपों को सिरे से खरिज कर दिया. हालांकि, इशारों में इसकी पुष्टि भी कर दी. जांच एजेंसी ने मीडिया से कहा कि पूछताछ टीम में शामिल मोहम्मद जुबेर ने हालात संभाल लिए थे.