कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर के गांव चौबेपुर में चौथा फेरा लेने के दौरान दुल्हन ने शादी से मना कर दिया. लोगों के समझाने के बावजूद दुल्हन फेरा के लिए तैयार नहीं हुई. ऐसे में बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई. इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.

पूरा मामला चौबेपुर के गांव का है. यहां बेटी की शादी परिजनों ने रूरा में तय की थी. शादी से पहले की रस्म वरीक्षा से लेकर तिलक तक हो गई थी. वहीं मंगलवार को बारात आई जनवासे में स्वागत हुआ. बैंडबाजे के साथ दूल्हा-दुल्हन के घर पहुंचा. पहले द्वारचार और उसके बाद जयमाल भी हुआ. सुबह फेरे की रस्म शुरू हुई. इस बीच तीन फेरे हो चुके थे. चौथा फेरा शुरू होते ही दुल्हन ने बंधी गांठ को खोलकर बिगड़ गई. बोली शादी नहीं करूंगी. इसके बाद दोनों पक्षों में हंगामा शुरू हो गया.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : भाजपा प्रत्याशी की पत्नी ने पति के खिलाफ खोला मोर्चा, निर्दलीय भरा नामांकन

बहुत समझाने पर भी दुल्हन नहीं मानी. ऐसे में मामला चौबेपुर थाना पहुंचा. यहां दोनों पक्षों में पंचायत शुरू हुई. इस दौरान दुल्हन ने भरी सभा में बोला कि फोन पर बारात न लाने के लिए पहले ही मना कर दिया था. फिलहाल दोनों के पक्ष से दिए गए उपहार को वापस करने पर सहमति बनी. वहीं लिखित समझौता होने के बाद बिना दुल्हन के बारात वापस लौट गई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक