कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में सरकार के किल कोरोना अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक दिवसीय हड़ताल किया. कार्यकर्ताओं ने अपनी 7 सत्रीय मांगों को लेकर विक्टोरिया अस्पताल पहुंची औऱ सीएमएचओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान हड़ताल कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि 24 घंटे काम करने के बाद भी वेतन उन्हें एक मजदूर से भी कम वेतन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें नियमित कर दिया जाए या फिर कलेक्टर रेट पर उन्हें भुगतान किया जाए. आशा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो वे फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगी.

इसे भी पढ़ें : इस जिले में कोविड कर्मचारियों ने कामकाज किया ठप, कोरोना संक्रमण कम होने पर नौकरी हटाए जाने का कर रहे विरोध

वहीं आशा कार्यकर्ताओं ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि वह भी डॉक्टरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से लोगों को बचाने में अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं. बावजूद इसके सरकार उनकी ओर तरफ ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि भले ही शासन-प्रशासन निरंकुश हो जाए, लेकिन हम अपने हक की लड़ाई जारी रखेंगे.

इसे भी पढ़ें : कोरोना से हुई मौत पर विधायक नारायण त्रिपाठी ने CM शिवराज को लिखा पत्र, अब की बार की ये मांग

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें