शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है. कार्यकर्ताओं ने एनएचएस (NHM) संचालक छवि भारद्वाज से मुलाकात के बाद प्रदर्शन स्थगित करने का ऐलान किया है. आशा कार्यकर्ताओं ने मांग पूरी होने के आश्वासन के बाद यह फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें ः नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 करोड़ नकली करेंसी के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि आशा कार्यकर्ताएं अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर बीते सप्ताह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थीं. आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि 28 जून तक लिखित में आदेश नहीं आने फिर से हड़ताल किया जाएगा. पूरे प्रदेश में पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन करेंगी.

इसे भी पढ़ें ः मप्र में सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहित 6 लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टरों और नर्सों के बाद अब आशा उषा कार्यकर्ता हड़ताल पर थीं.  प्रदेश की 80 हजार से ज्यादा आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. आशा उषा कार्यकर्ता मानदेय बढ़ाने, नियमितीकरण सहित कई मांगों को लेकर पिछले दिनों से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर थी.

इसे भी पढ़ें ः राहुल गांधी के ट्वीट पर भड़के CM शिवराज, कहा- राहुल बाबा शर्म करो, वैक्सीन मोदी नहीं तो क्या आप लगवा रहे हैं?

ये हैं उनकी मांगे

  • आशा सहयोगी को 30 दिन का पूरा भुगतान किया जाए.
  • आशा सहयोगी का पेट्रोल भत्ता बढ़ाया जाए.
  • आशा एवं सहयोगी कर्मचारी को शासकीय कर्मचारी मान्य किया जाए.
  • आशा कार्यकर्ताओं के लिए प्रत्येक गांव में आरोग्य केंद्र पृथक किया जाए.
  • आशा कार्यकर्ताएं 9 महीने तक गर्भवती माताओं की डिलेवरी करवाती हैं, उनका परितोषिक 600 रुपए से बढ़ा कर 1200 किया जाए
  • आशा सहयोगी को 15 हजार एवं आशा कार्यकर्ताओं को 10 हजार प्रतिमाह मानदेय दिया जाए.
  • शहरी आशा एवं ग्रामीण आशा कार्यकर्ताओं को समान वेतन दिया जाए.

इसे भी पढ़ें ः MP का युवक पाकिस्तान से डेढ़ साल बाद लौटा घर, पाक पुलिस ने किया था गिरफ्तार, ये है मामला