स्पोर्ट्स डेस्क– टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को कौन नहीं जानता है, आशीष नेहरा एक दौर में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज हुआ करते थे। लेकिन अब आशीष नेहरा नई जिम्मेदारी में नजर आने वाले हैं।

कोच बने नेहरा
दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के मौजूदा गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा को आईपीएल के अगले सीजन के लिए भी कोच बनाया गया है, नेहरा गैरी कर्स्टन के साथ कोचिंग लीडिंग टीम का हिस्सा होंगे, नेहरा पिछले सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम से जुड़े थे।

नई जिम्मेदारी के बाद बोले नेहरा
अगले सीजन के लिए आरसीबी के कोच बनाए जाने के बाद आशीष नेहरा ने कहा है कि पिछले सीजन में भी मुझे आरसीबी के कोचिंग टीम से जुड़ने का सौभाग्य मिला, मैं टीम प्रबंधन का शुक्रिया करना चाहता हूं, उन्होंने नेतृत्व पद के लिए मेरे नाम पर विचार किया। मैं आरसीबी के साथ एक सफल सीजन का इंतजार कर रहा हूं।
रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने कहा कि नेहरा और कर्स्टन, कप्तान कोहली के साथ मिलकर टीम बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेंगे।
गौरतलब है कि 39 साल के आशीष नेहरा टीम इंडिया से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं, और एक सफल गेंदबाज रहे हैं, अब देखना ये है कि रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के साथ वो अपनी इस नई पारी को सफल बना पाते हैं या नहीं।