मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। अशोकनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत सदस्यों ने आज शपथ ली। जिसके बाद नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कक्ष छोटा होने पर सीईओ कक्ष का ताला खुलवाकर उसे अपना कार्यालय बना लिया।

दरअसल, जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी तेजतर्रार नेता के रूप में जाने जाते है। वह पहले विधायक भी रह चुके हैं, उनका यही अंदाज अधिकारियों की नींद उड़ा देता है। एक बार फिर पूर्व विधायक के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद उनका तेवर देखने को मिला है। जिला पंचायत कार्यालय में जिलाध्यक्ष का कक्ष नीचे के माले पर था, जो बहुत छोटा था। जिसे देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सीईओ कक्ष को अपना कार्यालय बना लिया।

VIDEO: वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर आदिवासी समाज के लोगों ने किया हमला, 3 घायल

शपथ ग्रहण के बाद पौधारोपण

जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत सदस्यों ने आज शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद सभी ने जिला पंचायत परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, विधायक जसपाल सिंह जी मौजूद रहे।

ठाट-बाट के साथ निकाली गई बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी, हजारों भक्त हुए शामिल, इधर अलीराजपुर में रथ में सवार होकर प्रजा का हाल जानने निकले पंचेश्वर महादेव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus