मुकेश मिश्रा,अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा में  एक टीवी डिबेट कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के विधायक गोपाल सिंह चौहान एवं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह आपस में भिड़ गए थे। वहीं इस दौरान दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच भी जमकर झूमाझटकी हुई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ था। जिसके बाद मामले की शिकायत बीजेपी नेता ने थाने में दर्ज कराई थी।

टीवी डिबेट में BJP नेता और कांग्रेस MLA भिड़े: जमकर चले लात घूसे, कुर्सियां फेंकी, विधायक पर केस दर्ज, देखें VIDEO

वहीं अब घटना के अगले दिन कांग्रेस विधायक के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता एसपी को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने चंदेरी में थाने में हुई एफआईआर रद्द करने की मांग की है। बीजेपी के जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी ने चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा था, कि उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता नारायण सिंह से कांग्रेस सरकार आने पर बोटी-बोटी करा देने की धमकी देने का आरोप लगाया था। जिसके जवाब में चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि यदि मैंने इस तरह का बयान दिया है तो भाजपा को सबूत पेश करना चाहिए।

आजीविका मिशन में करोड़ों के भ्रष्टाचार का मामला: हाईकोर्ट ने शासन को दिए जांच रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश

उन्होंने कहा कि डिबेट के दौरान कई मोबाइलों से रिकॉर्डिंग की जा रही थी। अगर ऐसा कहा होता तो कहीं तो वीडियो में होता। लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता नारायण सिंह द्वारा सैकड़ों लोगों के बीच उंगली दिखा कर मुझे गुंडा कहकर संबोधित किया गया। जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी मैंने पुलिस सहित मीडिया को उपलब्ध कराई है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि यदि मैंने बोटी-बोटी कराने की बात कही है तो मैं विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भाजपा जिलाध्यक्ष के आरोप गलत हैं तो उन्हें जिला अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना चाहिए। बता दें कि टीवी डिबेट कार्यक्रम में मचे बवाल के बाद सियासत गरमाई हुई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus