लुधियाना। पंजाब के शहर लुधियाना के कस्बा जगराओं में देर शाम करीब 7.30 बजे एक ASI की गन से अचानक गोली चल गई और ASI घायल हो गया. उसके सहकर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात उसकी उसकी मौत हो गई. मरने वाला ASI क्विक रिस्पॉन्स टीम में तैनात था और ड्यूटी पर जाने से पहले अपनी गन की जांच कर रहा था कि हादसा हो गया.
चेकिंग के दौरान अचानक चली गोली ने ली ASI की जान
क्विक रिस्पॉन्स टीम कांग्रेस कार्यकाल में गैंगस्टरों के खात्मे के लिए बनाई गई थी. मृतक ASI बुलेट प्रूफ गाड़ी में तैनात रहकर गश्त करता था. मृतक एएसआई की पहचान कुलजीत सिंह (50) के रूप में हुई है. गोली लगने की बात जैसे ही पुलिस लाइन पहुंची, तो पुलिसकर्मियों में हलचल मच गई. कर्मचारियों ने जब कुलजीत के कमरे में जाकर देखा, तो वहां का नजारा देख वे भी हैरान रह गए. हादसे में इस तरह से जान चले जाना सहयोगियों को भी दंग कर गया. उन्हें ASI की मौत का बेहद अफसोस हुआ.
अस्पताल पहुंचाने के थोड़ी ही देर बाद हुई मौत
घटनास्थल पर सहयोगियों ने देखा कि कुलजीत सिंह को गोली लगी हुई है और वे जमीन पर गिरे पड़े हैं. पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत कुलजीत को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई. कुलजीत की डयूटी 8 बजे शुरू होनी थी. DSP सतविंदर सिंह ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर जाने से पहले अपने हथियारों की अच्छी तरह से चेक करते हैं. कुलजीत भी यही कर रहा था, तभी अचानक गोली चलने से हादसा हो गया.
ASI कुलजीत सिंह का शव परिवार को सौंपा गया
DSP सतविंदर सिंह के मुताबिक, ASI कुलजीत सिंह की मौत हथियार चेकिंग के दौरान अचानक चली गोली लगने से हुई. कुलजीत सिंह के शव का पोस्टमॉर्टम हो गया है. उनका शव उनके परिवार को सौंप दिया गया है.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक