कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में सूदखोरों का आतंक कम नहीं हो रहा है। ताजा मामला जबलपुर से आया है। यहां सूदखोरों से परेशान ASI के बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गनीमत रही कि परिजन उसे लेकर सही समय पर अस्पताल लेकर पहुंच गये और उसकी जान बच गई। पीड़ित ने सूदखोर से 6 महीने पहले 5 लाख रुपए लिया था। सूदखोर अबतक ब्याज सहित 5 लाख रुपए वसूल चुका है। साथ ही कार भी छीन लिया है। फिलहाल मामले में पुलिस ने मग्र कायम कर जांच शुरू कर दी है।

भूतों का मेला VIDEO! भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे लगा भूतों का मेला, लाखों लोग भूत उतारने जुटें, वीडियो आपको विचलित कर सकती है, अपने रिस्क पर ही देखें

जबलपुर में सूदखोरों से परेशान होकर एएसआई के बेटे ने जहर खा लिया। इसके बाद एएसआई के बेटे सौरभ सिंगोतिया को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित सौरभ को आईसीयू में भर्ती किया गया है। युवक की हालत फिलहाल नाजुक है।

Viral Video: एमपी में रेलवे स्टेशन पर जमकर चले लात-जूते, युवक को घसीट-घसीटकर पीटा, इधर मुक्तिधाम नहीं होने पर बरसते पानी के बीच पॉलीथीन लगाकर किया अंतिम संस्कार

दरअसल गोरखपुर थाना अंतर्गत एएसआई के बेटे ने मोबाइल शॉप की दुकान खोलने के लिए सूदखोरों से 6 माह पहले 5 लाख रूपए उधार लिया था। सौरभ सिंगोदिया के मुताबिक सूदखोरों को ब्याज सहित 5 लाख रूपए से ज्यादा अभी तक दे चुका है। बावजूद इसके सूदखोरों के द्वारा घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। साथ ही एएसआई को नौकरी खा जाने की धमकी दी गई। वही सूदखोरों के द्वारा कार भी छीन ली गई थी। जिसके बाद एएसआई के बेटे ने डर के कारण जहर खा लिया। गोरखपुर पुलिस के मुताबिक सीएसपी कैंट ऑफिस में पदस्थ एएसआई शिव कुमार सिंगोतिया और उनके बेटे सौरभ सिंगौतिया को सूदखोर परेशान कर रहे थे। मामले में प्रदीप जैन, हर्ष सेन, आरिफ खान और जयंत ठाकुर के नाम सामने आया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच चप्पलों की बरसात का VIDEO: महिला बाल विकास की बैठक के बाद जनपद पंचायत परिसर में भिड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus