रायपुर। बच्चों के मामूली विवाद पर आरक्षकों से मारपीट करने वाले एएसआई नागेन्द्र सिंह यादव के खिलाफ आखिरकार विभागीय कार्रवाई हो ही गई. मीडिया में मामला आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एएसआई को  सस्पेंड कर दिया है.

आमासिवनी स्थित पुलिस क्वार्टर में रहने वाले पुलिस कर्मियों के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद सुलझाने के लिए मंगलवार रात को बैठक हुई. बैठक तो विवाद सुलझाने के लिए हुई थी लेकिन एएसआई नागेन्द्र सिंह यादव पर अपने कंधे पर लगे सितारे का नशा सिर चढ़कर बोलने लगा और एएसआई ने गाली-गलौच करते हुए पड़ोस में ही रहने वाले दो सिपाहियों की जमकर पिटाई कर दी.

जानकारी के मुताबिक एएसआई की इस कारगुजारी में उसका साथ उसके बेटों ने भी दिया. उन्होंने भी पिता का बराबर साथ देते हुए कोतवाली थाना में पदस्थ गणेश राम साहू और गंज थाना में पदस्थ नरेन्द्र कुमार पाण्डेय की पिटाई कर दी.

बताया तो यह भी जा रहा है कि आरोपी एएसआई की दबंगई यहीं नहीं रुकी उसने थाना के अंदर भी सिपाही की पिटाई कर दी. थाना में पदस्थ लोगों ने जैसे-तैसे बीच बचाव किया. दोनों पक्षों ने थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई. दोनों को जब मेकाहारा मुलाहिजा के लिए भेजा गया वहां भी एएसआई दबंगई नहीं रुकी उसने वहां भी सिपाही की पिटाई कर दी.

मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को भी हुई लेकिन मामले के मीडिया में आने के बाद विभाग की जमकर फजीहत हुई. जिसके बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए दबंगई दिखाने वाले एएसआई नागेन्द्र सिंह यादव को सस्पेंड कर दिया है.