अजायरविंद नामदेव, शहडोल। मारपीट के मामले में जांच के नाम पर पीड़ित महिला से घूस लेने वाले एएसआई (ASI) को शहडोल एसपी अवदेश गोस्वामी (Shahdol SP Avdesh Goswami) ने निलंबित कर दिया है। वहीं टीआई को भी लाइन हाजिर किया है। दरअसल जयसिंहनगर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) गुलाब सिंह ने पीड़ित महिला से ही जांच के नाम पर 5 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

दरअसल शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के करकी ग्राम में एक केस के सिलसिले में धारा बढ़ाने के नाम पर एक महिला फरियादी से जयसिंहनगर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक ( ASI ) गुलाब सिंह द्वारा 5 हजार रुपए रिश्वत लिया घूस लिया था। एएसआई के घूस लेने का वीडियो एक व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। इसके बाद वीडियो वायरल हो गया था।

इसे भी पढ़ेः कोरोना वैक्सीनेशन में लापरवाही पर तीन अधिकारी निलंबित, कलेक्टर ने 16 को थमाया नोटिस

वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। आनन फानन में रिश्वत लेने वाले सहायक उप निरीक्षक गुलाब सिंह को शहडोल एसपी ने निलंबित कर दिया वहीजयसिंहनगर थाना प्रभारी ( TI) को भी लाइन अटैच कर दिया है।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: होटल कोट्यार मैरियट में आईटी इंजीनियर से दुष्कर्म, युवक ने जान से मारने की धमकी भी दी

जानिए क्या है पूरा मामला 

जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के करकी की रहने वाली मीरा बाई बैगा के साथ घर मे घुसकर पड़ोसी संतोष यादव ने मारपीट की थी। इसकी पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मारपीट सहित एसटी/एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी बात का फायदा उठाते हुए जयसिंहनगर थाने में पदस्थ ASI गुलाब सिंह जांच  के नाम पर पीड़ित से 10 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी।  पीड़िता के पास इतना पैसा नही होने पर ASI ने 5 हजार रुपए की मांग की और पीड़िता के घर पर जाकर 5 हजार घुस ले लिय।, इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने पैसा लेन-देन का एक वीडयो बना लिया। जांच के नाम पर घूस की मांग की वीडियो सहित शिकायत एसपी शहडोल अवदेश गोस्वामी से की। इस पर एसपी ने ASI गुलाब सिह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही जयसिंहनगर थाना प्रभारी नर्मद धुर्वे को लाइन अटैच कर दिया है।