निशांत राजपूत, सिवनी। प्रॉपर्टी दलालों ने 12 लाख रुपए के लिए पहले तो चांद थाने में पदस्थ एएसआई की निर्मम हत्या की। इसके बाद जंगल में शव को दफना दिया। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए तो पुलिस भी चौक गई।

प्रॉपर्टी ब्रोकरों ने पहले तो चांद थाने में पदस्थ एएसआई विजय बघेल को जमीन दिलाने के लिए 12 लाख रुपए एडवांस ले लिए। इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री से आनाकानी करते रहे। इसके बाद साथी के साथ मिलकर एएसआई की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद शव को सिवनी के बम्होडी गांव के नजदीक जंगल में ले जाकर जेसीबी से गड्ढा कर शव को दफना दिया।

इसे भी पढ़ेः ‘दिग्गी’ के हिंदू-मुस्लिम के आबादी वाले बयान पर रामेश्वर शर्मा ने किया पलटवार, कहा- 4 बीवी से 40 बच्चों के धंधे को आगे बढ़ाना चाहते हैं ‘चचा’

पुलिस ने एएसआई के शव को बरामद कर लिया है। हत्या में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपी अब भी फरार है। पुलिस जल्द सभी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

इसे भी पढ़ेः EXCLUSIVE: ‘सदन’ में BJP से अधिक युवा है कांग्रेस, भाजपा से दोगुना कांग्रेस में हैं युवा विधायक, जानिए कांग्रेस से कितनी बूढ़ी है बीजेपी

इस तरह घटना को दिया अंजाम
पुलिस के मुताबिक विजय बघेल ने चौरई में सिवनी निवासी ब्रोकर राहुल नेमा से एक प्लॉट खरीदा था। और विजय बघेल राहुल नेमा को प्लॉट के लिए 12 लाख रुपये दे चुके थे। बावजूद इसके राहुल नेमा रुपए लेने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं कर रहा था। राहुल ने 20 सितंबर के दिन विजय बघेल को चौरई स्थित अपने ऑफिस में जमीन की रजिस्ट्री करने के बहाने बुलाया। वहां पर विजय बघेल का राहुल नेमा के बीच विवाद हो गया। इसके बाद राहुल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विजय बघेल की हत्या कर दी। बघेल के शव को सिवनी के बम्होडी गांव के नजदीक जंगल में लाकर जेसीबी से गड्ढा कर दफना दिया।

इसे भी पढ़ेः शर्मनाकः बिल के कुछ पैसे नहीं देने पर अस्पताल प्रबंधक ने शव को बनाया बंधक, खड़ी फसल बेच किसान ने पत्नी की लाश को कराया मुक्त, मामला दर्ज

20 सितंबर से लापता थे बघेल
विजय बघेल छिंदवाड़ा जिले के चांद थाने में एएसआई के पद पर पदस्थ थे। 20 सितंबर के दिन से विजय बघेल लापता थे। एएसआई की बाइक और मोबाइल छिंदवाड़ा के नजदीक मिला था। छिंदवाड़ा पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच कर रही थी।

इसे भी पढ़ेः वन चौकी में तस्करों की दबंगई, वन कर्मियों से गाली-गलौज कर छुड़ा ले गए ट्रैक्टर