यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश पुलिस अक्सर अपने कारनामे को लेकर चर्चा में बनी रहती है. कुछ ऐसी तस्वीर एमपी पुलिस की एक बार फिर सामने आई है. यहां कटनी में अवैध शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने गई पुलिस शराब ठेकेदार के एक कर्मचारी के पीठ पर बैठकर नदी पार करते हुए नजर आई. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
इसे भी पढ़ें ः ‘दिग्गी’ को अहम जिम्मेदारी मिलने पर BJP ने किया कटाक्ष, कहा- कांग्रेस ने क्लास के सबसे उद्दंड व्यक्ति को बनाया मॉनिटर
दरअसल, मामला जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र का है. जहां थाने में तैनात एएसआई दिनेश बघेल शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने गए थे. इस दौरान आरोपियों की धर पकड़ की बजाय एएसआई दिनेश बघेल शराब ठेकेदार के कर्मचारी की पीठ पर ही बैठकर खिलखिलाते हुए खिरहनी नदी पार करते हुए नजर आए. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस अवैध शराब और माफियाओं को लेकर कितना तत्पर है. आलम यह है कि मैदानी अमला हंसी ठिठोली करते हुए शराब ठेकेदार के इशारे पर काम कर रहा है.
एएसआई की इस कारामात को कुछ ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि एएसआई दिनेश बघेल एक व्यक्ति की पीठ पर बैठकर नदी पार करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके दोनों पैर को दो लोगों ने पकड़ रखा है. और वह नदी पार कर रहे हैं. इतना ही नहीं पानी के बीच एएसआई मस्ती भी करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें ः ‘दिग्गी’ को अहम जिम्मेदारी मिलने पर BJP ने किया कटाक्ष, कहा- कांग्रेस ने क्लास के सबसे उद्दंड व्यक्ति को बनाया मॉनिटर
बता दें कि जब तक एएसआई दिनेश बघेल अवैध शराब बना रहे ग्रामीणों तक पहुंच पाते, जब तक वे वहां से रफूचक्कर हो गए. हालांकि कार्रवाई के दौरान पुलिस को नदी के किनारे कई जगहों पर धधकती हुई भट्टी भी मिली. साथ ही डिब्बे में महुआ-लहान भी मिले. जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया है.
इसे भी पढ़ें ः राजधानी भोपाल के 110 इलाकों में नहीं खुलेंगे नल, इस वजह से पानी सप्लाई रहेगी बाधित
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक