स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप (Asia Cup 2022) के छठवें मुकाबले में ग्रुप ए की दो टीमें पाकिस्तान और हांगकांग (PAK vs HK) की टीम आमने-सामने होंगी. ये मैच दोनों टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला रहने वाला है. दोनों टीमे अपना पहला मुकाबला भारत से हार कर आ रही हैं. ऐसे में आज का मुकाबला जो टीम जीतेगी वो टॉप 4 में जगह बना पाएगी. जो टीम आज का मुकाबला हारेगी उसका एशिया कप का सफर हार के साथ ही समाप्त हो जाएगा.

बता दें कि, दोनों ग्रुप A और B में भारत और अफगानिस्तान ने टॉप 4 में जगह बना ली है. टॉप 4 की लड़ाई में आज पाकिस्तान और हांगकांग (PAK vs HK) के बीच करो या मरो का मुकाबला शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें हर हाल में इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरा जोर लगाते नजर आने वाली हैं. जो टीम ये मुकाबला जीतेगी उसका सफर एशिया कप (Asia Cup) में जारी रहेगा.वहीं हारने वाली टीम बैग पैक करके घर वापसी करेगी.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम कांटे की भिड़ंत

भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से बार का सामना करना पड़ा था. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 147 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इस मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमाल करने में फेल साबित हुई. ओपनर रिजवान और इफ्तिखार अहमद के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने 20 रनों का आकड़ा नहीं पार कर पाए. हालांकि पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कम स्कोर होने के बावजूद भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और मैच को आखिरी ओवर तक ले गए. हालांकि भारत ने ये मैच आसानी से जीत लिया.

हांगकांग की टीम में अनुभव की कमी

हांगकांग की टीम में अनुभव की कमी है. भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हांगकांग को 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रन बनाए. इस मैच में हांगकांग के गेंदबाजों ने आखिरी के ओवरों में जमकर रन लुटाए. वहीं जब हांगकांग की टीम टारगेट का पीछा करने उतरी तो कुछ बल्लेबाजों ने अच्छे शार्ट भी खेले. हालांकि टीम के पास अनुभव की कमी और विशाल टारगेट के कारण हांगकांग की टीम को हार का सामना करना पड़ा.

पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान और हांगकांग ( PAK vs HK ) के बीच भिड़ंत शुक्रवार यानी 2 सितंबर को शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगी. वहीं, अगर मुकाबले से पहले स्टेडियम की पिच की बात करें तो एशिया कप 2022 में अबतक खेले गए 1 मैच में इस पिच ने स्पिन गेंदबाजी के लिए मदद दी है. शुरुआती कुछ ओवर में नई गेंद तेज गेंदबाजों के लिए भी अच्छी खासी हरकत करती है.

पाकिस्तान और हांगकांग आमने-सामने

पाकिस्तान और हांग-कांग (PAK vs HK) नियमित एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली टीमों में नहीं है.अबतक दोनों देशों की टीमों के बीच एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. प्रतिष्ठित एशियाई टूर्नामेंट में दोनों ही दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है, जिसमें साफ तौर पर पाकिस्तान का दबदबा रहा है. 2004 के एशिया कप में दोनों टीमों ने पहली बार आमने-सामने आई थी, इस मुकाबले में मेन इन ग्रीन ने 173 रन की विशाल जीत हासिल की थी. इसके बाद पाकिस्तान ने 2008 और 2018 में क्रमशः 155 रन और आठ विकेट से दूसरा और तीसरा मुकाबला जीता.

इस टीम का पलड़ा भारी

आकड़े की माने तो पाकिस्तान और हांगकांग के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. हालांकि दोनों टीमों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत एशिया कप में ही हुई है. दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं. तीनों मैच में पाकिस्तान ने ही जीत दर्ज की है. ऐसे में आज मुकाबले में पाकिस्तान के जीतने के ज्यादा चांस नजर आ रहे हैं.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी.

हांगकांग: निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर.