कुमार इंदर, जबलपुर। मप्र के जबलपुर के बरगी स्थित आरोग्यम सरकारी अस्पताल में 1 दिन पहले 5 साल के मासूम की मां की गोद में तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी. अब इसे लेकर जंग छिड़ गई है. बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने प्रशासन और सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस मामले को छुपाने की कोशिश हो रही है. संजय यादव ने कहा कि ये पहली घटना नहीं है. इस तरह से सरकारी डॉक्टरों की लापरवाही कई बार सामने आई है. सरकार और जिला प्रशासन की भारी लापरवाही है. यदि वह संवेदनशील है तो इस मामले में कार्रवाई करके दिखाएं. वहीं इस घटना से जुड़े एक डॉक्टर के कबूलनामे का वीडियो सामने आया है.

दूसरी तरफ जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग अभी भी इस बात पर अड़ा हुआ है कि बच्चे अस्पताल पहुंचने के पहले ही मौत हो चुकी थी. सीएमएचओ एवं क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ संजय मिश्रा का कहना है कि बच्चे की पहले ही मौत हो चुकी थी. डॉक्टर और स्टॉफ अस्पताल में मौजूद थे.

Lalluram Impact: सतना के सिद्धा पहाड़ पर नहीं होगा उत्खनन, CM शिवराज ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश, इसी पर्वत से श्रीराम ने राक्षसों के विनाश करने का लिया था संकल्प

स्वास्थ विभाग भले ही यह दावा कर रहा है कि बच्चे के अस्पताल पहुंचने के पहले ही मौत चुकी थी, लेकिन इसी घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें उसी अस्पताल का एक डॉक्टर खुद देरी से आने की बात स्वीकार कर रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का जांच रिपोर्ट आने के पहले डॉक्टर को बचाना कहीं ना कहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को कटघरे में खड़ा कर रहा है.

मां की गोद में बच्चे ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम: समय पर इलाज नहीं मिलने का आरोप, कलेक्टर ने आरोपों को किया खारिज, कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

बता दें कि 1 दिन पहले ही बरगी निवासी माता-पिता अपने बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जिनका कहना है कि अस्पताल में समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते उनके बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि 2 घंटे के इंतजार के बाद भी कोई डॉक्टर नहीं मिला.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus