Asia Cup 2023: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के बाद वायरल हो रहे इस बयान में उन्होंने कहा है कि, राजनीति के कारण क्रिकेट बर्बाद हो गया है. पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी (Pakistani pace bowler) के आगे भारत का शीर्षक्रम पूरी तरह से नाकाम रहा था, जिसके बाद पूर्व कप्तान गावस्कर का बयान वायरल हो रहा है.

बता दें कि, वायरल बयान में गावस्कर ने कहा है कि यह भारतीयों के लिए बहुत शर्म की बात है कि क्रिकेट जैसे खूबसूरत खेल को राजनीति ने बर्बाद कर दिया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेट का स्तर नीचे गिराया है, जिसका सबूत पाकिस्तान के खिलाफ मैच का नतीजा दे रहा है. अब बयान को लेकर गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर (Rohan Gavaskar) की एंट्री हुई है जिन्होंने इसे पूरी तरह से गलत बताया है.

पूर्व भारतीय क्रिकेट रोहन ने इस बयान पर खुलासा करते हुए सोशल मीडिया ऐप ‘एक्स’ पर लिखा कि यह खबर पूरी तरह से झठी है, जो मेरे पिता के नाम पर फैलाई जा रही है. मेरे पिता ने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है. कोई मेरे पिता के नाम का इस्तेमाल करना चाहता है और झूठी खबर फैलाने की कोशिश कर रहा है.

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रोहन ने कहा कि, यह बहुत बुरा है कि लोग फेमस होने के लिए दूसरों के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस ट्वीट को रिट्वीट करें और सबके सामने सच को लाने के लिए मदद करें. गौरतलब है कि, बारिश के कारण रद्द हुए भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने रोहित के फैसले को गलत साबित करते हुए भारत का शीर्षक्रम ढहा दिया जिससे बाद पूरी टीम 48.5 ओवर में 266 रन ही बना सकी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें