India vs Oman : एशिया कप 2025 के लीग स्टेज में टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाई. पहले उसने यूएई और पाकिस्तान को हराया था. अब ओमान को मात देकर बड़ा कमाल कर दिया. टी20 के इतिहास में टीम इंडिया सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन चुकी है.
India vs Oman : इन दिनों यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का जलवा है. ग्रुप स्टेज के तीनों मैच उसने आसानी से जीत लिया. आखिरी मुकाबला ओमान से अबू धाबी में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 21 रनों से जीत हासिल की. जैसे ही भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले में मैदान पर उतरे टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली इतिहास की दूसरी टीम बन गई है. ओमान के खिलाफ भारत ने यह खास उपलब्धि हासिल की है. हालांकि इस लिस्ट में नंबर एक पर पाकिस्तान है.
श्रीलंका के बाद भारत ऐसी दूसरी टीम बन चुकी है, जिसने इस एशिया कप के ग्रुप स्टेज में जीत की हैट्रिक लगाई है. ग्रुप बी से श्रीलंका अपने तीनों मैच जीतकर सुपर 4 में पहुंची है, जबकि ग्रुप ए से टीम इंडिया ने तीनों मैच जीते हैं. मतलब ये दोनों ही टीमें अजेय रही है. अब सुपर 4 में टीम इंडिया 3 मैच खेलेगी.
250वां मुकाबला और अनोखा रिकॉर्ड
यह मैच टीम इंडिया के लिए खास इसलिए भी रहा क्योंकि यह उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का 250वां मुकाबला था, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की. भारत अब दुनिया की दूसरी टीम बन गई है, जिसने 250 टी20I खेले हैं. नंबर एक पर पाकिस्तान है, जिसके नाम 275 टी20 इंटरनेशनल मैच हैं. इस लिस्ट में तीसरा नाम न्यूजीलैंड का है. वहीं नंबर चार पर वेस्टइंडीज है.
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीमें
- पाकिस्तान- 275
- भारत- 250
- न्यूजीलैंड- 235
- वेस्टइंडीज- 228
- ऑस्ट्रेलिया- 211
भारत बनाम ओमान मैच का लेखा जोखा (India vs Oman Match Highlights)
एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत बनाम ओमान के बीच हुआ. शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे, जवाब में ओमान ने अच्छी टक्कर दी और मुकाबला आखिरी ओवर तक खिंच गया. हार्दिक पांड्या के हैरतअंगेज कैच ने 18वें ओवर में मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया. ओमान 20 ओवर में चार विकेट खोकर 167 रन ही बना सका और भारत ने 21 रन से मैच अपने नाम किया.
अब सुपर-4 में किससे होगा भारतीय टीम का सामना?
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया भले ही ग्रुप स्टेज के तीनों मैच आसानी से जीत गई हो, लेकिन असली जंग अब सुपर 4 में दिखेगी. टीम इंडिया सुपर 4 में अपना पहला मैच 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने उतरेगी. यह बड़ा मैच होगा. क्योंकि ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. ऐसे में अजेय टीम इंडिया फिर से पाकिस्तान को मात देकर फाइनल की राह आसान करना चाहेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें