INDIA vs PAKISTAN in T20 Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान की ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता क्रिकेट जगत में हमेशा चर्चा का विषय रही है। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर 8 साल पुराना बदला लिया। हालांकि, पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण अब दोनों के बीच मुकाबला नहीं होगा। लेकिन क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी सामने आई है और वो यह है कि इस साल एक बार फिर भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है। कब और कहां होगा यह मैच? आइए विस्तार से जानते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के तहत मुकाबला हो सकता है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टूर्नामेंट के लिए संभावित विंडो तय कर ली है, जो इस साल सितंबर में आयोजित किया जा सकता है। हालांकि, टूर्नामेंट का मेजबान भारत रहेगा, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान के साथ हुए विवाद को देखते हुए एसीसी ने एशिया कप के लिए न्यूट्रल वेन्यू तय किया है। इस बार यह टूर्नामेंट UAE में हो सकता है, हालांकि फाइनल वेन्यू की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकते हैं 3 मुकाबले?

गौरतलब है कि एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें शामिल होने वाली सभी 8 टीमों के बीच फाइनल समेत कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में नॉकआउट (सुपर-4) मुकाबले राउंड रॉबिन के तहत खेले जा सकते हैं।

भारत और पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हॉन्ग कॉन्ग भी शामिल होंगी। सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है। ऐसे में अगर यह दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं, तो फैन्स को टूर्नामेंट में कुल 3 भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले देखने को मिल सकते हैं।

पिछली बार भारत ने मारी थी बाजी

पिछली बार एशिया कप 2023 में हुआ था, जिसे वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H