Asia Cup Entire Thrill In 15 Pictures: दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 28 सितंबर की रात खेले गए एशिया कप 2025 फाइनल में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में पड़ोसी मुल्क पर ये लगातार तीसरी जीत रही। इससे पहले ग्रुप-स्टेज और सुपर-चार राउंड में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को परास्त किया था। भारत-पाकिस्तान का यह मैच हाई वोल्टेज ड्रामा वाला रहा, जिसमें एक्शन, इमोशन और ट्रेजडी का तड़का देखने को मिला। पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऐसे लम्हे देखने को मिले, जिन्होंने एशिया कप को और मजेदार बना दिया।
फाइनल में पाकिस्तान के हारिस रऊफ को बोल्ड करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने प्लेन क्रैश का इशारा किया। टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के चैयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने बगैर ट्रॉफी के ही सेलिब्रेशन शुरू कर दिया। वहीं मैच के बाद मिले रनर-अप चेक को पाक कप्तान सलमान आगा ने सबके सामने फेंक दिया। उसके बाद हंसते हुए चलते बने।

इससे पहले 14 सितंबर को हुए पाकिस्तान से मैच के दौरान भारत ने जीत के बाद हैंडशेक से इनकार कर दिया था, फिर अपना ड्रेसिंग रूम भी बंद कर दिया था। तो चलिए देखिए एशिया कप 2025 के टॉप मोमेंट्स 15 फोटोज में:-
भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन किया
फाइनल मुकाबले के बाद हुए पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद टीम ने बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साथी खिलाड़ियों के सामने खाली हाथ ही ऐसा जेस्चर बनाया मानो वे ट्रॉफी लेकर आ रहे हों। बाकी खिलाड़ियों ने भी इसे ही असली ट्रॉफी मानकर सेलिब्रेट किया।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से ट्रॉफी के बारे में सवाल पूछा गया। सूर्या ने कहा- ‘जब मैं क्रिकेट खेल रहा हूं तब से पहली बार देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई। हमने बहुत मेहनत करके यह टूर्नामेंट जीता है। खैर कोई बात नहीं। भारतीय ड्रेसिंग रूम में अपने सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ होना ही मेरे लिए ट्रॉफी है।

मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने झुक कर तिलक वर्मा को प्रणाम किया
फाइनल मैच में भारत के जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा। भारतीय टीम के प्लेयर ऐसे समय में बैटिंग करने आए, जब 10 के स्कोर पर भारत अपने 3 विकेट गंवा चुका था। भारतीय के लिए यह जीत मुश्किल लग रही है। तिलक वर्मा ने संयम के साथ खेलते हुए 69 रन की पारी खेलकर भारत को जबरदस्त जीत दिलाई। मैच जीतने के बाद कैप्तन सूर्यकुमार यादव ने झुक कर उन्हें प्रणाम किया।

बुमराह ने रऊफ को बोल्ड करके प्लेन क्रैश का इशारा किया
18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को शानदार यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया और इसके बाद उन्होंने प्लेन क्रैश का इशारा करके विकेट का जश्न मनाया। यह जश्न दरअसल उस पुराने किस्से से जुड़ा था, जब सुपर-4 के मैच में हारिस रऊफ ने भारतीय फैंस की ओर जेट गिराने जैसा इशारा किया था।

उस हरकत पर ICC ने उन्हें दोषी माना था और उनकी 30% मैच फीस काट ली थी। फाइनल में बुमराह ने गेंद से जवाब दिया। उनकी खतरनाक यॉर्कर रऊफ के स्टंप उड़ा ले गई और फिर उन्होंने वही इशारा दोहराकर रऊफ को याद दिलाया कि असली “प्लेन गिराने” का काम किसने किया है।
पाक कप्तान सलमान आगा ने सबके सामने फेंक दिया रनर-अप चेक
पूरे एशिया कप 2025 के दौरान पाकिस्तानी टीम बौखलाई हुई नज़र आई। भारत के साथ उसे हर मैच में शिकस्त मिली। यह कारण भी है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी अपना आपा खोते दिखे।

फाइनल मैच में भी यह चिड़चिड़ाहट साफ देखने को मिली। भारत के हाथों हार को पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा पचा नहीं पाए और उन्हें जो रनर-अप चेक मिला उसे उन्होंने सबके सामने जमीन पर फेंक दिया। अब उनकी इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

टीम इंडिया ने PCB चीफ मोहसिन नकवी से नहीं ली ट्रॉफी, दो घंटे स्टेज पर इंतजार करते रहे इंतजार
एशिया कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से जीत की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद साफ कहा कि वह पाकिस्तानी मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। मैच के बाद करीब 2 घंटे तक ड्रामा चला जब नकवी ट्रॉफी लेकर स्टेज पर खड़े रहे, लेकिन भारतीय प्लेयर्स अड़े रहे कि वो नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेंगे। आखिरकार ये फैसला हुआ कि भारतीय टीम अवॉर्ड नहीं लेगी।

खिताबी जीत के बाद दिखा गौतम गंभीर का पुराना अंदाज
फाइनल मुकाबले में जैसे ही रिंकू सिंह से विनिंग शॉट लगाया इसके बाद भारतीय कोच और पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का पुराना अवतार लोगों को देखने को मिला। जीत से खुश गौतम गंभीर अपने दोनों हाथ जोर-जोर से टेबल पर पीटते हुए खुशी जाहिर की।
उनके इस रूप को देखकर लोगों को उनके पुराने दिनों की याद आ गई, जब पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए गंभीर पाक खिलाड़ियों के साथ इसी एग्रेशन के साथ भिड़ जाते थे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

टॉस के वक्त कप्तानों की नजरें तक नहीं मिलीं
टॉस के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने हाथ नहीं मिलाया। दोनों ने एक-दूसरे से नजरें तक नहीं मिलाईं। आमतौर पर इंटरनेशनल मैचों में टॉस के बाद दोनों कप्तान हाथ मिलाकर खेल भावना दिखाते हैं।

हारिस रऊफ ने ऑपरेशन सिंदूर पर किया 6-0 का विवादास्पद इशारा
भारत के खिलाफ हारिस रऊफ बाउंड्री के पास खड़े थे, जहां भारतीय फैंस उन्हें ‘कोहली-कोहली’ के नारों से चिढ़ा रहे थे। इसके जवाब में रऊफ ने अपनी उंगलियों से 6-0 का इशारा किया। यह इशारा मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा पर चार दिन चले संघर्ष से जुड़ा था, जिसमें पाकिस्तान ने छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा किया था, जो कभी साबित नहीं सका। रऊफ का यह इशारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और भारतीय फैंस ने उनकी इस हरकत की आलोचना कर उन्हें ट्रोल किया।

साहिबजादा ने गन शॉट सेलिब्रशन किया
पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने अक्षर पटेल के ओवर में सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। फिफ्टी पूरी करने के बाद उन्होंने अपने बैट से मिसाइल फेंकने का इशारा कर सेलिब्रेशन किया। इस सेलिब्रेशन की वजह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ICC में उनकी शिकायत की।

रऊफ की बहस का जवाब अभिषेक ने बैट से दिया
शाहीन के बाद पाकिस्तानी पेसर हारिस रउफ ने भी भारतीय खिलाड़ियों से बहस की। बॉलिंग रनअप पूरा करने के बाद उन्होंने अभिषेक से कुछ कहा, जिस पर अभिषेक ने उन्हें शांत होकर बॉलिंग करने को कहा। इसके बाद फील्ड अंपायर ने बीच में आकर दोनों को अलग किया और विवाद को नियंत्रित किया।

पाकिस्तानी कप्तान इंतजार करते रहे, भारतीय प्लेयर्स ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया
14 सितंबर को पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर मैदान से चले गए।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक