Asia Cup Trophy Controversy: एशिया कप में जितनी भारत की जीत की चर्चा नहीं है, उससे ज्यादा चर्चा उस हाई वोल्टेज ड्रामे की है, जो मैच के बाद हुआ। भारतीय टीम ने मैच जीतने के बाद पाकिस्तान के मंत्री और ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। वहीं टीम इंडिया के इस कदम पर विपक्ष को सियासी ड्रामा दिख रहा है। विपक्ष की दो पार्टियां शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और आप पार्टी ने भारतीय टीम पर ही पर सवाल उठाते हुए नया विवाद छेड़ दिया है। शिवसेना सांद संजय राउत (Sanjay Raut) और आप विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने इसे ‘राष्ट्रवादी ड्रामा’ बताया है।

शिवसेना नेता और राज्यसभा संजय राउत ने कहा कि अगर देश भक्ति सचमुच आपके खून में होती, तो आप पाकिस्तान के साथ मैदान पर कदम भी नहीं रखते। साथ ही कहा कि शुरू से अंत तक शुद्ध नाटक हुआ है और भारत की जनता के साथ खेला हो रहा है।

संजय राउत ने एशिया कप की शुरुआत का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि सिर्फ़ 15 दिन पहले, सीरीज की शुरुआत में, वे पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नक़वी के साथ हाथ मिला रहे थे। मुस्कुराकर तस्वीरें खिंचवा रहे थे और अब? कैमरों के सामने पूरी तरह से राष्ट्रवादी ड्रामा!

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी वीडियो शेयर किया

वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने वही वीडियो शेयर करते हुए कहा-देखिए सीरीज की शुरुआत में, अभी 15 दिन पहले, पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नक़वी के साथ हाथ भी मिलाया था। फोटो भी खिंचवाया। मगर भारत में मैच का विरोध हुआ तो खिलाड़ियों को नई स्क्रिप्ट दी ताकि देश में प्रोपेगेंडा चला सके।

अरविंद केजरीवाल के दो कौड़ी के विधायक ने भारतीय़ कैप्टन को चुनौती दी

सौरभ भारद्वाज की इस हरकत पर बीजेपी नेता अमित मालविया भड़क गए। अमित मालविया ने सौरभ भारद्वाज का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अरविंद केजरीवाल के मसखरे, दो कौड़ी के आप विधायक ने टीम इंडिया के कप्तान को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों की मदद के लिए अपनी मैच फीस सशस्त्र बलों को दान करने की चुनौती देने की हिम्मत की। हमारे कप्तान ने शानदार अंदाज में जवाब दिया। इसके जवाब में उन्होंने सूर्यकुमार का वो वीडियो लगाया, जिसमें वह भारतीय सशस्त्र बलों को अपनी फीसद दान देने का ऐलान कर रहे हैं। भले ही भारत ने एशिया कप जीत लिया, हो लेकिन फाइनल में हुए घटनाक्रम ने देश में नई बहस छेड़ दी है।

बता दें कि BCCI ने भारतीय टीम के इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि भारतीय टीम उस शख्स से ट्रॉफी नहीं ले सकती, जिसनें भारत के खिलाफ युद्ध को बढ़ावा दिया है। वहीं टीम इंडिया के इस कदम की आलोचना भी हो रही और इसे महज एक ड्रामा दिखाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m