रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन आज प्रश्नकाल में अमानक खाद और बीज वितरण का मामला उठा. कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत ने ये मामला उठाया और अमानक खाद बीज की सप्लाई करने वालों के खिलाफ अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी.

अमरजीत भगत के सवाल के जवाब में कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अमानक खाद और बीज की खुद से कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि विभाग ने खुद ही सैंपल को जांच के लिए भेजा था. इसमें साल 2015-16 में 114, 2016-17 में 69 और 2017-18 में 64 नमूने फेल हुए हैं. जिसके बाद इन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.