कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में CSP के रिश्वत लेने वाले ऑडियो की जांच ASP मृगाखि डेका करेंगी। सीएसपी प्रमोद शाक्य के रेत डंपर चालक से लेनदेन का कथित ऑडियो शुक्रवार को वायरल हुआ था। इसके बाद CSP को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
ग्वालियर सर्किल के सीएसपी प्रमोद शाक्य को पुलिस मुख्यालय स्थानांतरित कर दिया गया है। उनके स्थान पर शाजापुर से संदीप मालवीय को ग्वालियर भेजा गया है। सीएसपी प्रमोद शाक्य का रेत से भरे डंपर के चालक से बातचीत का कथितऑडियो वायरल हुआ था। सीएसपी के खिलाफ कुछ लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस वायरल ऑडियो को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें पुलिस मुख्यालय के एक आदेश के बाद PHQ अटैच कर दिया गया है।
ग्वालियर चंबल संभाग में रेत के कारोबार में पहले भी पुलिस, वन और रेवेन्यू के अधिकारी कथित सांठगांठ को लेकर बदनाम होते रहे हैं। ताजा मामला सीएसपी प्रमोद शाक्य का है। फिलहाल उनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है तब तक उन्हें पुलिस मुख्यालय भेजा गया है,मामले की जांच कर रही ASP मृगाखि डेका का कहना है कि इस सबन्ध में शिकायत कर्ता से पूछताछ, ऑडियो की जांच औऱ लेनदेन से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच की जाएगी,उनका यह भी कहना की CSP पर लगे आरोप गंभीर है,ऐसे में उसकी जांच की जा रही है।
इधर हाइवे पर कार चालक को बंधक बना कर लूट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लूटी गई कार भी बरामद कर ली है। पुलिस की गिरफ्त से दो आरोपी अब भी फरार है।
ग्वालियर जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र में पिछले महीने की 29 तारीख को किराए पर ली गई कार को लूटने वाले एक आरोपी को पकड़कर उससे कार बरामद कर ली है। मामले में कुल 3 आरोपी थे। दो की तलाश पुलिस कर रही है। क्राइम ब्रांच और घाटीगांव पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करके इस मामले का खुलासा किया।
किराए पर कार लेकर लूटकर हो गए थे फरार
एएसपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि 29 सितंबर को दो बदमाशों ने मोहना से शीतला माता मंदिर के लिए कार किराए पर ली थी। लुटेरों ने रामेश्वर खटीक नाम के ड्राइवर को पीछे साफी से गला कसकर, कट्टा लगाकर उसकी कार को रुकवाया था और उसे बांधकर पीछे की सीट पर बैठा दिया था। बाद में घाटी गांव के जंगल में उसे हाथ पैर बांधकर छोड़ दिया था। किसी तरह चालक रामेश्वर खटीक घाटीगांव थाने पहुंचा था और उसने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच पड़ताल के दौरान मोहना में दोनों लुटेरों के एक ट्रैवल एजेंसी पर फुटेज मिल गए थे। फुटेज के आधार पर बिजौली के एक बदमाश उदयवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने भिंड के गोहद से लूटी गई कार को बरामद कर लिया है। उदयवीर सिंह के साथ विक्कू बाल्मीकि और राजवीर की भी तलाश की जा रही है।
हत्या के प्रयास का आरोपः पार्षद और MIC मेंबर पर मामला दर्ज, भष्टाचार की शिकायत पर करवाया हमला
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें