राजनांदगांव। कोरोना काल में शहीद हुए प्रधान आरक्षक किशोर कुमार थानापति के परिजनों को मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड की ओर से 3 लाख रूपये का चेक देकर सहयोग किया गया. कोराना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर देश के कई कोरोना वारियर्स अपनी जान गवां चुके एफ.एल.डब्ल्यू. जैसे डॉक्टर, पुलिस को मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड की ओर से करीब 100 करोड़ रूपये बांटे जा रहें है.

इसी के तहत जिला राजनांदगांव के कोरोना वॉरियर्स शहीद प्रधान आरक्षक किशोर कुमार थानापति जो कोविड-19 महामारी में अपनी सेवा देते हुए प्राण गंवा दिए, उन्हें भी मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में राजनांदगांव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम और उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) नेहा वर्मा की उपस्थित में शहीद प्रधान आरक्षक किशोर कुमार थानापति की पत्नि प्रमिला थानापति को 3,00,000/- रूपये का चेक देकर कोरोना वॉरियर्स शहीद जवान को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.

इस अवसर पर मैनकाइंड फार्मा लिमीटेड के अजय पांड़े, योगेन्द्र ठाकरे, अशुतोष सिंग, अशुतोष साहू, संजय माल्वीय, अजीत चंद्रवंशी, हिमांशु एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित थे.

https://youtu.be/nGHT2aKMy4E