इमरान शेख, अंबिकापुर. जिले में नामांकन दाखिले के पहले दिन आज अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र से ग्यारह एवं लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र से चार उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म खरीदा, जबकि सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा. आज जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है.

नामांकन खरीदी के पहले दिन आज विधानसभा क्षेत्र-9 लुण्ड्रा, अनुसूचित जनजाति के लिए मीना गोड़ ने सीपीएम की ओर से, रामलाल राम ने सीपीआई की ओर से, रामप्रसाद टेकाम ने निर्दलीय एवं प्रदीप कुमार बरवा ने आम आदमी पार्टी की ओर से नामांकन पत्र क्रय किया है.

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र-10 अंबिकापुर, सामान्य के लिए सुजान बिंद ने राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी की ओर से, कृष्ण नंदन सिंह ने निर्दलीय,  साकेत त्रिपाठी ने आम आदमी पार्टी की ओर से, सत्येन्द्र कुमार सिंह ने निर्दलीय, विजय कुमार सिंह ने निर्दलीय, गोपाल प्रसाद गुप्ता ने गोड़वाना गणतंत्र पार्टी की ओर से,  शरद त्रिपाठी ने निर्दलीय, टीएस सिंहदेव ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस की ओर से,  झमलेश्वर सिंह ने छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच की ओर से, मो. मोइजुल हक ने निर्दलीय एवं पारसनाथ राजवाड़े ने पिछड़ा समाज पार्टी की ओर से नामांकन पत्र खरीदा गया. विधानसभा क्षेत्र-11 सीतापुर, अनुसूचित जनजाति के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र क्रय नहीं किया.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में जिले में स्थित लुण्ड्रा, अनुसूचित जनजाति विधानसभा क्षेत्र का रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर स्थित नजूल शाखा कोर्ट में स्थापित किया गया है. इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर, सामान्य के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय कलेक्टर कोर्ट में तथा विधानसभा क्षेत्र सीतापुर, अनुसूचित जनजाति का रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय एसडीएम कोर्ट अंबिकापुर को बनाया गया है. प्रत्याशियों द्वारा 2 नवम्बर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं तथा 3 नंवबर को दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच होगी एवं 5 नवंबर तक प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिए जा सकेंगे.