सुप्रिया पांडेय, रायपुर। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती पर विधानसभा में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शामिल विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि उनके निर्णय क्षमता और उनके आदर्श को हम नमन करते हैं, उनके मार्ग पर चलने का प्रण लेते हैं.
डॉ. महंत ने इस दौरान मीडिया से चर्चा में कहा कि आज हम सब लोग इंदिरा जी को नमन करने आए हैं. पूरा राष्ट्र, पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय आज के दिन उन्हें याद करता है. उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, दूरदर्शिता, उनके निर्णय लेने की क्षमता की वजह से उन्हें आयरन लेडी के रूप में जाना जाता है.
उन्होंने गरीबों के हित में गरीबी हटाओं आंदोलन, बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया. आज हम उनको याद करते हैं, नमन करते हैं, उनके आदर्शों पर चलने का वचन देते हैं. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विधानसभा की शीतकालीन सत्र को लेकर कहा कि पिछ्ली बार की तरह ही सत्र का आयोजन किया जाएगा, साथ ही कोरोना को देखते हुए इस बार तमाम सावधानियों का ध्यान रखा जाएगा.