बिलासपुर. आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैं 2003 से लेकर 2018 तक चुनाव लड़ा हूं. संपत्ति को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मुझे क्लीनचिट मिल चुकी है. मेरे संपत्ति को लेकर लोग हाईकोर्ट तक गए हैं. मामला कोर्ट में चल रहा है. कांग्रेस के लोगों को कोर्ट पर भरोसा नहीं है इसलिए राज्यपाल के पास अनुमति मांगने जा रहे हैं.

दरअसल पिछले दिनों कांग्रेसी नेता राजभवन पहुंचे थे और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाकर जांच की मांग की थी. कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से डाॅ. रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस सरकार को जांच करने की अनुमति देने की मांग भी की थी. कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने भी हाईकोर्ट में आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर डाॅ. रमन सिंह के खिलाफ याचिका दायर की है, जिस पर अभी फैसला आना बाकी है.

कमल का फूल होगा बीजेपी में चेहरा

छत्तीसगढ़ विधानसभा में भाजपा मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर डॉ. रमन सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला छत्तीसगढ़ की जनता तय करेगी. सीएम को लेकर कांग्रेस को चिंता करने की जरूरत नहीं है. बीजेपी में कमल का फूल चेहरा होगा और पार्टी एक घंटे में सीएम कौन होगा, यह तय करती है.

इसे भी पढ़ें – NIT रायपुर की छात्रा ने की आत्महत्या : हाॅस्टल के कमरे में लगाई फांसी, कुछ दिनों से खराब थी तबीयत

CG में दवाओं की कालाबाजारी पर कार्रवाई : टीम ने 4 स्थानों से जब्त की 10 करोड़ की दवाइयां, आयुर्वेदिक दवा के नाम पर बेच रहे थे एलोपैथिक

उत्तरी हवा से CG में लुढ़का पारा : कई जिलों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, अंबिकापुर में सबसे ज्यादा ठंड

काम में लापरवाही, अफसरों पर भी गिर सकती है गाज : शिक्षकों के निलंबन के बाद कलेक्टर ने BEO और BRC को जारी किया नोटिस, तीन दिन के भीतर मांग जवाब

गुमशुदा ग्रामीण का तीन माह बाद जंगल में मिला कंकाल, पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…