हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के राजेंद्र नगर पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में मार्कफेड के डिप्टी मैनेजर रामेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया है. छेड़छाड़ मामले में असिस्टेंट मैनेजर के खिलाफ उसकी नौकरानी की बेटी ने राजेंद्र नगर थाने में शिकायत की थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले में कार्रवाई की.

राजेन्द्र नगर टीआई संजय पुंढीर के मुताबिक आरोपी रामेश्वर ठाकुर मार्कफेड में डिप्टी मैनेजर के पद पर है. इसके यहां एक नौकरानी काम करती थी. उस नौकरानी की तबियत बीच के खराब हो गई. जिसके बाद आरोपी नौकरानी के घर में आना जाना करने लगा. उसका इलाज खर्च भी उठाने लगा. इसी बीच नौकरानी की 15 साल की नाबालिग बच्ची को देखकर मैनेजर की नियत बिगड़ गई और धीरे-धीरे वह पिछले 6 महीने से छेड़छाड़ कर रहा था.

मार्कफेड का डिप्टी मैनेजर रामेश्वर ठाकुर

नाबालिग बच्ची ने शिकायत में कहा कि आरोपी उसे बुरी नियत से कमर और शरीर पर हाथ से टच करता था. बच्ची ने सबसे पहले इस घटना के बारे में अपनी माँ को बताया, लेकिन उसकी माँ ने कहा अंकल अच्छे है थोड़ा बहुत टच करते है तो एतराज मत करना. जब बाद में आरोपी ने फिर से बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो उसने मां को दोबारा घटना की जानकारी दी. इस बात कर मां ने उसके साथ मारपीट भी की.

घटना के बाद सहमी डरी नाबालिग बच्ची ने अपनी दोस्त के साथ आकर सोमवार को इसकी शिकायत राजेंद्र नगर थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मार्कफेड के डिप्टी मैनेजर रामेश्वर ठाकुर के खिलाफ धारा 354 और पास्को एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया. जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.