सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसे लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने अधिकारियों को दिए निर्देश दिए हैं. मंत्री टेकाम ने कहा कि बातचीत कर समस्या का समाधान निकालें. उन्होंने कहा कि वेतन विसंगति को लेकर कमेटी गठित की गई है. पिछले 11 दिसंबर से एक लाख 9 हज़ार सहायक शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
स्कूल शिक्षा मंत्री ने सहायक शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर कहा कि अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं, जल्द से जल्द उनकी मांगों को लेकर चर्चा की जाए. वेतन विसंगति को दूर करने के लिए पहले से विभाग ने कमेटी गठित कर दिया है. साथ ही
उन्होंने कहा कि हम सबका भला चाहते हैं, इसलिए कोरोना काल के दौरान लगभग सभी राज्यों में वेतन में कटौती की गई है, लेकिन हमारे यहां भूपेश सरकार ने वेतन में कटौती नहीं की है. साथ ही शिक्षकों की मांग पर ही शिक्षाकर्मियों का सविलियन किया गया है.
वहीं मंत्री ने कहा कि बातचीत से ही रास्ता निकलेगा. अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. आएंगे तो बातचीत होगी, फिर समस्या का समाधान किया जाएगा. यह समस्या अभी का नहीं है. पहले से ही बनी हुई है. समाधान के लिए कमेटी भी गठित है.
कोरोना काल की वजह से शिक्षा प्रभावित हुई है. अब भूख हड़ताल की वजह से हो रही है, जल्द से जल्द ही इसका समाधान हो. शिक्षा प्रभावित न हो, ये दिशा निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक