दिल्ली. ताइवान की टेक दिग्गज आसुस ने सोमवार को इंटेल सेलेरन एन 4020 डुअल-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी फास्ट रैम, फास्ट 64 जीबी सॉलिड-स्टेट ईएमएमसी स्टोरेज और गूगल क्रॉम ओएस ने संचालित अपना नया 11.6-इंच Chromebook CX 1101 लॉन्च किया है. फ्लिपकार्ट पर आसुस Chromebook CX 1101 की कीमत 19,999 रुपए है.

एक इंट्रोडक्टरी ऑफर के रूप में, उपभोक्ता 15 से 21 दिसंबर के बीच 18,990 रुपए की विशेष छूट पर Chromebook CX 1101 का लाभ उठा सकते हैं. उपयोगकर्ता SBI बैंक कार्ड और EMI ट्रांसेक्शन्स के साथ नो-कॉस्ट EMI (6 महीने के लिए) के साथ 10 प्रतिशत तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – सेहत के लिए अच्छा होता है हल्दी और तुलसी, सर्दियों में काढ़ा बनाकर करें सेवन, जानिए इसे बनाने की विधि … 

भारत और दक्षिण एशिया के आसुस के क्षेत्रीय निदेशक लियोन यू ने एक बयान में कहा कि “अपनी सभी यात्रा आवश्यकताओं के लिए ठोस सुविधाओं और स्थायित्व के साथ चलते-फिरते जीवन शैली को सशक्त बनाने के लिए देश में तेजी से विकसित हो रहे शिक्षा और उद्यम बाजार के साथ, यह जरूरी है कि हम उपभोक्ताओं को दूरस्थ कार्य और हाइब्रिड सीखने के वातावरण के लिए सही उपकरण और प्रौद्योगिकी के साथ समर्थन दें. आसुस Chromebook CX 1101 के लिए प्राप्त उत्कृष्ट प्रतिक्रिया को देखते हुए नया वेरिएंट सीएक्स 1101 डिजाइन किया गया है.

इसे भी पढ़ें – पूर्वी चीन में बड़ी घटना : तट पर डूबा मालवाहक जहाज, 9 लोगों की मौत और 2 लापता … 

Chromebook CX 1101 एक एंटी-ग्लेयर एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसे 30,000 ओपन और क्लोज लाइफ-साइकिल परीक्षणों के लिए परीक्षण किया जाता है और यह मिल्रिटी-ग्रेड है. यह एचडी कैमरा, स्टीरियो लाउडस्पीकर, डुअल-बैंड वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2 तक, 42 वॉट बैटरी और 45 वॉट यूएसबी-सी फास्ट चार्जर के साथ आता है.