कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेता, मंत्री मौजूद थे। इस दौरान महान विभूतियों को सम्मान दिया गया। साथ ही अनुराधा पौड़वाल ने भजन संगीत से समा बांधा।

वीओ-मध्य प्रदेश के ग्वालियर गौरव दिवस पर मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ शब्दों में कहा है…. अटल जैसी शख्सियत न थी न आएगी। वह ऐसे नेता थे जिनका कोई विरोधी नहीं था। विपक्षी भी उनका सम्मान करते थे। मंच से CM शिवराज ने साफ शब्दों में कहा कि अटल जी का ग्वालियर विकास के पथ पर तेजी से चल रहा है। ग्वालियर विकास में भोपाल-इंदौर को पीछे छोड़ेगा। मैं वादा करता हूं… विकास में ग्वालियर को नंबर एक बनाउंगा। मैं और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया बनाएंगे, लेकिन स्वच्छता में नंबर वन बनाने का संकल्प आप लें। ग्वालियर क्यों स्वच्छता में नंबर वन नहीं बन सकता। आप चाहें तो सब हो सकता है। इस मौके पर मंच से CM शिवराज ने अटल जी के पंसन्दीदा खाने के जायके को याद करते हुये कहा कि ग्वालियर के चाट जिसमें विभिन्न प्रकार की कचौड़ियों, करेला चाट बेडई, मंगोड़े के साथ ही बहादुरा के लड्‌डुओं का जिक्र किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अटल जैसी शख्सियत न थी.. न आएगी। वह ऐसे नेता थे, जिनका कोई विरोधी नहीं था। विपक्षी भी उनका सम्मान करते थे। मंच से CM शिवराज ने कहा कि अटल जी का ग्वालियर, विकास के पथ पर तेजी से चल रहा है। ग्वालियर विकास में भोपाल-इंदौर को पीछे छोड़ेगा। मैं वादा करता हूं.. विकास में ग्वालियर को नंबर एक बनाएंगे। लेकिन स्वच्छता में नंबर वन बनाने का संकल्प आप लें। ग्वालियर क्यों स्वच्छता में नंबर वन नहीं बन सकता। आप चाहें तो सब हो सकता है।

सीएम ने विपक्ष को घेरा

ग्वालियर गौरव दिवस के अवसर पर CM शिवराज ने ग्वालियर में एक भव्य अटल स्मारक बनाने की बात को फिर दोहराया है। उन्होंने कहा कि अटल स्मारक को भव्य बनाएंगे। इसके लिए जल्द डीपीआर तैयार की जाएगी और उसे हम अंतिम रूप देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अटल जी हिंदी प्रेमी थे। उन्होंने अमेरिका में भी सबसे पहले हिंदी में भाषण दिया था। पर कुछ दल आज भी गुलाम मानसिकता में घिरे हैं पर हम प्रदेश में हिंदी के महत्व को बढ़ाते जा रहे हैं।

अटलजी ने राजनीति की नई परिभाषा स्थापित की- सिंधिया

वहीं उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अटलजी ने राजनीति की नई परिभाषा स्थापित की। उन्होंने बताया कि राजनीति सत्ता और कुर्सी का खेल नहीं है, बल्कि समाज सेवा, अध्यात्म है। सिंधिया ने कहा कि मेरा अटल जी का खून का रिश्ता नहीं था, लेकिन उससे कम भी नहीं है।

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी अटल जी के साथ बिताए समय को याद किया। उन्होंने कहा कि अटल जी की ऊंचाई का आंकलन शब्दों में करना किसी भी बड़े साहित्यकार के लिए मुश्किल है। ग्वालियर एक ऐतिहासिक शहर है और अटल जी ने इसी भूमि पर जन्म लिया है। कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि अटल जी कहते थे कि मनुष्य से बड़ा कोई नहीं और मनुष्य के मन से बड़ा कोई नहीं, लेकिन छोटे मन और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं हो सकता।

इनको मिला सम्मान

कार्यक्रम के दौरान महान विभूतियों को सम्मान दिया गया। संगीत के क्षेत्र में विश्व विख्यात उस्ताद अमजद अली खान, रक्षा वैज्ञानिक के क्षेत्र में विजय कुमार सारस्वत, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ जमाल युसूफ, खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी शिखा चौधरी, शिक्षा क्षेत्र में ओम प्रकाश दीक्षित, मशहूर कवि हरिओम पंवार को अटल कवि सम्मान और पवार को अटल न्यास की ओर से एक लाख की राशि भेंट की गई। इसके साथ ही उस्ताद अमजद अली खां ने अपने सुपुत्र अमान अली व अयान अली की प्रस्तुतितियां दी। तो वहीं अनुराधा पौड़वाल ने भी भजन संगीत से समा बांधा।

पहली बार सार्वजनिक रूप से थिरकते नजर आए सिंधिया

पहली बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सार्वजनिक रूप से थिरकने तस्वीर नजर आई है। दरअसल, जब मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल प्रस्तुति दे रही थीं, तब अचानक केंद्रीय मंत्री सिंधिया मंच पर खड़े हो गए और दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे। देखते ही देखते उनके कदम भी थिरकने लगे और लोगों से भी कहने लगे कि वह ग्वालियर गौरव दिवस कार्यक्रम में झूम कर उत्साह के साथ इस दिन को इंजॉय करें। सिंधिया के इस अंदाज को जब मंच पर मौजूद सीएम शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और अन्य लोगों ने देखा तो वह भी खड़े होकर थिरकने लगे।

ये रहे मौजूद

ग्वालियर गौरव दिवस कार्यक्रम में आम लोगों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री जवान सिंह पवैया भी मौजूद थे।

कांग्रेस ने बनाई दूरी

ग्वालियर गौरव दिवस समारोह से कांग्रेसियों ने दूरी बनाई रखी। महापौर शोभा सिकरवार समेत कांग्रेस के स्थानीय विधायक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

वीडी शर्मा ने किया बोला जुबानी हमला

कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के शामिल नहीं होने पर वीडी शर्मा ने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मन बहुत छोटा है। अटल जी ने कहा था ” छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता”। अटल जी सभी के हैं, अटल जी इस भारत के राजनीतिक इतिहास में महान व्यक्तित्व है, इसलिए अटल जी के बारे में कहा जाता है कि वह सर्वमान्य नेता थे। अन्य दलों के लोग भी उन्हें आगे बढ़कर सम्मान देते थे। यही कारण है कि आज अटल जी के जन्मदिन पर ग्वालियर गौरव दिवस मनाया गया, इसमें कांग्रेस नेताओं को जरूर उपस्थित होना चाहिए था। कांग्रेस का छोटा मन साफ नजर आया है और जब वह छोटे मन से काम करेगी तो लोग भी कांग्रेस के साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus