दिल्ली. इंडियन स्टार्टअप अथर एनर्जी ने इंडियन टू व्हीलर मार्केट में एंट्री मार दी है. भारत में Ather 340 और 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च कर दिया गया है. इन दो स्कूटर्स Ather 340 और 450 की कीमत क्रमश: 1.09 लाख रुपये और 1.24 लाख रुपये (ऑन-रोड) रखी गई है. दिखने में दोनों ही स्कूटर्स लगभग एक जैसे हैं लेकिन 450 के व्हील्स पर ग्रीन स्टीकर्स दिए गए हैं, जो इसे अलग बनाता है. सबसे खास बात कि यह कंपनी भारत की है. इन स्कूटर्स को भारत में ही बनाया जा रहा है.

बैक गियर सहित है कई अन्य खूबियां

कंपनी ने इन स्कूटर्स के फर्स्ट बैच के साथ एक ऑफर भी दिया है. अभी इस स्कूटर को खरीदने पर खरीदार के घर चार्जिंग स्टेशन फ्री में इंस्टॉल किया जाएगा. वहीं स्कूटर में एक खास फीचर है इसे रिवर्स में भी चलाया जा सकता है. हालांकि यहां स्पीड 5km/h तक सीमित रहेगी. अभी तक टू व्हीलर्स को उल्टा नहीं चलाया जा सकता है, लेकिन इस स्कूटर को रिवर्स में चलाया जा सकेगा. दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो 340 और 450 में एक 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन असिस्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और पार्किंग असिस्ट दिया गया है. इन स्कूटर्स में साथ ही एक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट ट्रैकर भी दिया गया है.

स्कूटर्स की बुकिंग ओपन

लॉन्च के साथ ही इन दोनों ही स्कूटर्स की बुकिंग ओपन हो गई हैं. फिलहाल Ather के ये स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेंगलुरू में ही उपलब्ध होंगे. उम्मीद है कि साल के अंत तक इसका विस्तार भारत के अन्य शहरों में भी कर दिया जाएगा. ये दोनों स्कूटर्स ब्रशलेस डीसी मोटर (BLDC) और एथर एनर्जी द्वारा डेवेलप किए गए म एक बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं. इन बैटरियों के साथ 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर्स की वारंटी दी गई है.

700 रुपए महीने में दी जायेगी ये सुविधा

Ather 340 और Ather 450 को कंपनी के Ather One पैकेज के साथ लॉन्च किया गया है. इस पैकेज में अनलिमिटेड चार्जिंग, यात्रा के दौरान रास्ते में कहीं स्कूटर में कोई खराबी आने पर ठीक करने की सुविधा, डेटा सर्विस, शेड्यूल्ड मेंटेनेंस, लेबर चार्ज आदि शामिल हैं. कंपनी का यह पूरा पैकेज कंज्यूमर को केवल 700 रुपए महीने में दिया जा रहा है.

चार्जिंग पॉइंट

चार्जिंग की बात करें तो कंपनी का कहना है कि पूरे बेंगलुरू में अथर ने काफी चार्जिंग पॉइंट बनाए हैं. दो चार्जिगं पॉइंट्स के बीच की दूरी 4 किलोमीटर से ज्यादा नहीं है. कंपनी इनके साथ कुछ होम सॉल्यूशन्स भी दे रही है. इसके अलावा कंपनी डिलीवरी से पहले ही कंज्यूमर के घर पर चार्जिंग पॉइंट लगा रही है.

Ather 450 फीचर्स

Ather 450 को एक बार चार्ज करने के बाद 75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा की है. वहीं यह 4 सेकेंड से भी कम समय में 0 से 40 की स्पीड पकड़ लेता है. इसकी ऑन रोड कीमत 1,24,750 रुपए है.

Ather 340 फीचर्स:

Ather 340 को एक बार चार्ज करने के बाद 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसका टॉर्क 20 न्यूटन मीटर का है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा की है. Ather 340 की ऑन रोड कीमत 1,09,750 रुपए है.