रायपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासियों को न तो गाय ही मिली और न तो नौकरी. उन्होंने कहा कि 5 सौ से ज्यादा गांव उजड़ गए हैं और आदिवासियों पर सिर्फ अत्याचार किया गया है. उन्होंने कहा कि जंगल उजाड़कर नए जंगल बनाए जा रहे हैं, वहीं कोयला खदान के नाम पर जल, जंगल और जमीन की लूट हो रही है.

बघेल ने कहा कि आदिवासियों पर सिर्फ अत्याचार हुए हैं और उनके भले के लिए कोई काम नहीं किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि रमन सरकार के 14 साल में ही झलियामारी कांड, बासागुड़ा कांड और झीरमकांड जैसी कई घटनाएं हुई हैं.

उन्होंने कहा कि किसान से लेकर आम आदमी तक आत्महत्या कर रहा है. उन्होंने कहा कि कवर्धा और रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के बाहर ही 2 लोग खुदकुशी कर लेते हैं. पुनिया ने कहा कि किसानों के साथ सरकार ने धोखा किया. अगर प्रदेश के किसान खुश ही होते, तो फिर खुदकुशी क्यों करते. पुनिया ने कहा कि रमन सरकार धान पर 2100 रुपए समर्थन मूल्य का वादा क्यों नहीं पूरा कर रही है.

चाऊर वाले बाबा दारू वाले बाबा बन गए हैं- बघेल

भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि चाऊर वाले बाबा अब दारू वाले बाबा बन गए हैं. उन्होंने कहा कि गरीबी का प्रतिशत 36 से बढ़कर 40 फीसदी हो गया है.

जनता इस बार कांग्रेस के साथ- पुनिया

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया ने कहा कि जनता इस बार कांग्रेस के साथ है. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस ही सरकार बनाएगी. पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लोकतंत्र को खत्म करने में लगी हुई है. यहां तक कि विधानसभा सत्र भी महज 2 दिनों में खत्म कर दिया जाता है. मंत्रियों के खिलाफ मामले उठते हैं, तो सत्र जल्द खत्म कर दिया जाता है.

पी एल पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार विकास के नाम पर सिर्फ कमीशनखोरी कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रमन सिंह से लेकर प्रदेश के सभी मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और इधर सरकार जश्न मनाने में लगी हुई है. यहां तक कि भ्रष्टाचार को लेकर पनामा पेपर तक में नाम है.

पुनिया ने ये भी कहा कि बीजेपी सरकार में आदिवासियों पर सिर्फ अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाएं और बेटियां बिल्कुल असुरक्षित हैं. इसके लिए पुनिया ने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि 27 हजार महिलाएं और लड़कियां लापता हैं.

पुनिया ने सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर किसान खुश है, तो फिर आत्महत्या क्यों कर रहा है. वहीं उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाए कि रमन सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2100 रुपए देने का जो वादा किया था, वो पूरा क्यों नहीं कर रहे हैं.