मध्यप्रदेश. मध्यप्रदेश विधानसभा का चुनाव 28 नवंबर को होना है और आज शाम 5 बजे से प्रचार प्रसार थमने थम जाएगा. उससे पहले ही मध्य प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. ऐसे में अब न सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप जोर पकड़ रहे हैं बल्कि प्रत्याशियों पर भी हमले की खबरें लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला है प्रदेश के राजगढ़ जिले का है, जहां भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर भीड़ ने हमला कर दिया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक कुंवर कोठार दूसरी गाड़ी के अंदर थे. पथराव से बचने के लिए दोनों ही लोगों ने भागकर एक घर में छुपकर अपनी जान बचाई.

दरअसल पूरा मामला राजगढ़ की सारंगपुर विधानसभा के बिगनोदीपुरा इलाके का है. जहां रविवार को भाजपा विधायक कुंवर कोठार पर उसव वक्त हमला हो गया जब वो प्रचार-प्रसार में बिगनोदीपुरा पहुंचे हुए थे, गुस्साएं ग्रामीणों ने उन्हें गांव में घुसने तक के लिए मना कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक पांच साल में सिर्फ चुनाव के समय गांव आते हैं. भाजपा प्रत्याशी का विरोध देखते हुए कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में झड़प हो गई. जिसके बाद जाते उनके वक्त कुछ ग्रामीणों ने उनकी गाड़ियों पर हमला कर दिया जिसमें कोठार की दो गाड़ियों के कांच फूठ गए, वहीं विधायक के बेटे को मामूली चोटें भी आईं हैं. इस मामले में फरियादी पवन सोलंकी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस ने मामले में कुछ लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. जिनमें माखन भिलाला, जितेंद्र मालवीय कान्हा लोहार, नरेन्द्र सिंह, गोपाल पालीवाल, बापूलाल मालवीय, रामचंद्र मालवीय, राजू चावड़ा, रघुनाथ सिंह, राजू सिंह, देवजी भामी, लक्ष्मीनारायण मालवीय और बद्रीलाल मालवीय शामिल है.

बता दें कि कुछ सीट नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही होगा. जबकि बाकी 227 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा. जिसके नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.