दिल्ली। इन दिनों देश को कोरोनावायरस के कहर से बचाने में डॉक्टर शानदार काम कर रहे हैं वहीं कुछ ऐसे जाहिल हैं जो इसके साथ ही बुरा बर्ताव करने पर उतारू हैं। इंदौर में ऐसी ही एक शर्मनाक घटना ने लोगों का सिर शर्म से झुका दिया।
दरअसल, इंदौर के टाटपट्टी बखल इलाके की है। यहां मेडिकल टीम एक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हुए लोगों को खोजने पहुंची। टीम के मोहल्ले में पहुंचते ही लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया। कई लोगों ने डॉक्टरों और टीम को लाठी डंडों से पीटा। जिसमें दो महिला डॉक्टर बुरी तरह घायल हो गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

टीम में शामिल डॉक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की पांच सदस्यीय टीम मोहल्ले में कोरोनावायरस संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने वहां गई थी। जैसे ही टीम ने पूछताछ शुरू की तो लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और तभी कुछ लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पथराव में दो महिला डॉक्टरों के पैरों में चोटें आई हैं। पथराव के दौरान महिला डॉक्टरों ने बमुश्किल तहसीलदार की गाड़ी में छिपकर खुद को बचाया।