अमित शर्मा, श्योपुर। मध्यप्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी पुलिस की कार्यशैली नहीं बदली है। वहीं अपराध का ग्राफ भी बढ़ता ही जा रहा है। शहर में सब इंजीनियर की पत्नी को बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला द्वारा विरोध करने पर बदमाश उसके जेवर और मोबाइल लूटकर ले भागे। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात के दो दिन बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। महिला दो दिनों से थाने का चक्कर लगा रही है। वहीं इस मामले में मीडिया ने सवाल उठाया तो अधिकारी का रवैया भी सकारात्मक नहीं रहा।

वहीं घटना के बाद आरोपी के हौसले इतने बुलंद है कि महिला को बदनाम करने के लिए अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी उसके पति को दी जा रही है। पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बजाए महिला और उसके परिजनों को घंटों थाने में बिठाकर वापस लौटा दे रही है।

मामला श्योपुर सिटी कोतवाली इलाके का

मामला श्योपुर सिटी कोतवाली इलाके के पाली रोड़ स्थित सिंचाई विभाग की कॉलोनी का है। बताया गया है कि, शनिवार को पीडित महिला के सब इंजीनियर पति रोजाना की तरह नौकरी करने के लिए फील्ड के लिए निकले थे। इसके बाद महिला अपनी 9 वर्षीय बच्ची को पास ही में संचालित कोचिंग पर छोडऩे के लिए घर का कुंडी लगाकर चली गई थी। जब वह घर वापस लौटी तो घर का दरबाजा खुला हुआ और सामान बिखरा हुआ था। जिसे देखकर महिला ने घर की तलाशी शुरु की तो एक अज्ञात आरोपी घर में दाखिल हो गया। उसने महिला के गले पर चाकू अड़ाकर पहले उसे अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा लेकिन, जब महिला ने उसे उसके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया तो आरोपी ने महिला के साथ मारपीट करके उसे चोटिल कर दिया।

एक लाख रुपये की डिमांड

महिला की अश्लील वीडियो बनाकर और उसके गहनों को उतरवाकर मौके से फरार हो गया। घबराई महिला ने पड़ोसी के मोबाइल फोन से सारी घटना अपने पति को बताई। महिला का पति जब तक घर पहुंचा तब तक आरोपी ने उसे फोन लगाकर उसकी पत्नी की अश्लील वीडियो उसके वाट्सऐप पर भेज दी और एक लाख रुपये की डिमांड करने लगा। जिसकी शिकायत महिला और उसके पति ने कोतवाली थाने में की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करने की बजाए महिला को 5-6 घंटों तक थाने में बिठाकर रखा। सिर्फ अज्ञात व्यक्ति पर चोरी का मुकदमा दर्ज करके उन्हें वापस भेज दिया। महिला और उसके परिजन आरोपी द्वारा भेजी गई वीडियो को भी पुलिसवालों को दिखाते रहे। लेकिन, उनकी एक नहीं सुनी गई।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज नहीं किया

इसके बाद महिला के परिजनों व उसके पति के सहयोगियों ने रविवार को एसपी अनुराग सुजानियां के बंगले के दरवाजे पर धरना दे दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें बदनामी का डर दिखाकर वहां से भगा दिया। देर रात पौने 8 बजे तक कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज नहीं किया जा सका है। इस मामले में महिला और उसके बेटे का कहना है कि, आरोपी ने उसके घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। मारपीट कर उसके गहने लूट लिए और अश्लील वीडियो बनाकर उनसे एक लाख रुपये की मांग कर रहा है। इसे लेकर लल्लूराम डॉट काम ने पुलिस अधिकारियों से कई बार बात करने की कोशिश की। पुलिस इस मामले में बात करने तक को तैयार नहीं है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus