अजायरविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जंगलों से घिरा हुआ है। यही वजह है कि यहां पर जंगली जानवरों मूवमेंट लगातार बना रहता है। इसी बीच संभागीय मुख्यालय शहडोल से लगे घुनघुटी चौकी के मदारी ढाबा के पास बाघ चहलकदमी करते हुए फिर देखा गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

‘वो कौन सा BJP नेता…’ 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा, कहा- शासन की ईमानदारी पर उठ रही उंगलियां

इन दिनों शहडोल में जंगली जानवरों का मूवमेंट कुछ ज्यादा ही देखा जा रहा है। खासकर बाघ और तेंदुआ जगह-जगह पर देखने को मिल रहा है। हाल ही में अब संभागीय मुख्यालय शहडोल से लगे घुनघुटी चौकी के मदारी ढाबा के पास बाघ नजर आया। रास्ते से गुजर रहे कार सवार राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिले में लगातार जंगली जानवरों के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ठंड में पिकनिक पर निकली बाघ फैमिली: एक ने सेंकी धूप तो दूसरे ने पेड़ पर चढ़कर की कसरत, देख पर्यटक हुए रोमांचित

इधर ठंड के कारण जंगली जानवर अकसर सड़कों में विचरण करते नजर आते है। शहडोल में 100 से अधिक बाघों कर और तेंदुए विचरण कर रहे हैं। बतादें कि अभी कुछ दिन पहले ही बाघ ने एक बकरी का शिकार किया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m