रायपुर. आए दिन हैकिंग के जरिए लूट की घटना सामने आते रहती है. अगर आप स्मार्टफोन यूज करते हैं तो हम आपको बता दें कि आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं. हैकर्स से बचने के लिए आपको तुरंत एक जरूरी काम करना होगा.आइए इस मामले के बारे में डिटेल में जानते हैं.

इन यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा

मोबाइल सिक्योरिटी और प्राइवेसी सॉल्यूशन कंपनी क्रिप्टोवायर (Kryptowire) की एक रिपोर्ट के अनुसार एंड्राइड (Android) वर्जन 9 से 12 पर चलने वाले Samsung स्मार्टफोन्स, जिन्हें फरवरी 2022 तक कंपनी से अपडेट नहीं किया गया है, वो बड़े साइबर अटैक का शिकार हो सकते हैं. दरअसल, कंपनी ने चेतावनी दी है कि सैमसंग के स्मार्टफोन्स में एक बड़ी सुरक्षा खामी के कारण उन्हें हैकर्स आराम से हैक कर सकते हैं.

हैक हो सकते हैं आपके स्मार्टफोन्स

क्रिप्टोवायर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एंड्रॉयड 9 से 12 तक के वर्जन पर चलने वाले Samsung डिवाइसेज में एक कमी (CVE-2022-22292) को खोजा गया है जिससे हैकर डिवाइस को आसानी से हैक कर सकता है. स्मार्टफोन्स को हैक करके हैकर्स डिवाइस से फोन कॉल कर सकते हैं, ऐप्स इंस्टॉल या डिलीट कर सकते हैं और HTTPS सिक्योरिटी को कमजोर करने के लिए अनवेरफाइड सर्टिफिकेट भी इंस्टॉल कर सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि हैकर्स के पास बैकग्राउंड में ऐप्स को रन करने और डिवाइस को फैक्टरी रीसेट करने की भी शक्ति आ जाती है.

तुरंत करें ये काम

अगर आप सोच रहे हैं कि अपने सैमसंग डिवाइस को आप किस तरह हैकर्स से बचाकर रख सकते हैं तो हम आपको बता दें कि कंपनी के इन-बिल्ट ऐप्स में पाई गई इस खामी को दूर करने के लिए Samsung के स्मार्टफोन्स को नए और लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट पर तुरंत अपडेट करना जरूरी है. यही एक तरीका है, जिससे आप सैमसंग के अपने डिवाइसेज को हैक होने से बचा सकेंगे.