रायपुर. आजकल लोग नेट बैंकिग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना काफी पसंद करते हैं. ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले देखने को मिल रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की अपील की है.

बता दें कि, नेट बैंकिग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ने से साइबर अपराध की घटनाओं में तेजी से बढोत्तरी देखी जा रही है. ऑनलाइन ठगी के मामले पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गए हैं. आजकल अपराधी अलग-अलग तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. अपने 44 करोड़ ग्राहकों को इस बारे में आगाह करने के लिए एसबीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके ग्राहकों को अलर्ट रहने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें- राजधानी में बच्चे की किडनैपिंग: 4 साल के मासूम के अपहरण से मचा हड़कंप, जानिए किस पर अटकी शक की सुई ?

एसबीआई ने साइबर अपराधियों के दो नंबरों से 91-8294710946 और +91-7362951973 से सावधान रहने के लिए ट्वीट कर अपने ग्राहकों को जानकारी दी है. बैंक का कहना है कि पिछले कुछ समय से अपराधी कॉल करके लोगों को KYC अपडेट करने की बात कहते हैं. इसलिए ग्राहक इस तरह के कॉल के झांसों में न आए और किसी भी प्रकार से अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें.

इसे भी पढ़ें- 4 का मासूम और 11 साल का हत्याराः पड़ोसी ने मासूम को उतारा मौत के घाट, चंद घंटों में हत्यारा गिरफ्तार, बाघा ने वारदात को सुलझाने में निभाई अहम भूमिका…

वहीं फ्रॉड से बचने के लिए आप किसी को फोन पर अपनी जरूरी डिटेल्स या पासवर्ड ना बताएं. साथ ही किसी अनजान के द्वारा भेजी गई लिंक को भी क्लिक ना करें नहीं तो आपका अकाउंट भी खाली हो सकता है.